महंगी घड़ियां, 2 Kg ज्वैलरी, लैपटॉप-फोन, लाखों कैश...तेलंगाना अधिकारी के खजाने में क्या मिला?

अपने सरकारी कार्यालय में बैठकर करोड़ों का घोटाला करने वाले अधिकारी के घर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति मिली है। तेलंगाना के इस अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

 

Telangana Official. तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TSRERA) और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व डायरेक्टर शिव बालाकृष्ण के घर और कार्यालय पर छापेमारी की गई है। तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो की इस छापेमारी में अधिकारी के घर से करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। इसमें नगद राशि के अलावा ज्लैवरी भी शामिल है। तेलंगाना एसीबी ने अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी

Latest Videos

तेलंगाना एसीबी को यह शिकायतें मिली थीं कि शिव बालाकृष्ण ने कई रियल एस्टेट कंपनियों को नियमों का ताक पर रखकर परमिशन दिए हैं और इसके एवज में मोटी रकम ली है। इसके बाद एजेंसी ने अधिकारी के कई लोकेशंस पर छापेमारी की। इस जांच में यह जानकारी मिली कि ज्ञात सोर्स के अलावा भी इनकी अकूत कमाई हो रही है, जो कि भ्रष्टाचार के रास्ते की जा रही है। गुरूवार को सुबह करीब 5 बजे अधिकारी के 20 ठिकानों पर एजेंसी ने छापा मारा। यह भी बताया जा रहा है कि कल भी यह छापेमारी की जा सकती है। भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी के कई ठिकानों पर अकूत संपत्ति और ज्वैलरी बरामद की गई है।

तेलंगाना अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

अज्ञात सोर्स से अकूत धन कमाने वाले शिव बालाकृष्ण के खिलाफ जांच एजेंसी ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप लगा है कि अपने पद का दुरपयोग करके अधिकारी ने भ्रष्टाचार किया और धन कमाया। छापेमारी के दौरान 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिल चुकी है, जिसमें बेनामी दस्तावेज, सोने के जेवरात, बैंक डिपोजिट, कई फ्लैट शामिल हैं। इसके अलावा करीब 40 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। फिलहाल एजेंसी ने संपत्ति सीज कर दी है। ज्वैलरी का वजन करीब 2 किलोग्राम है। इसमें 60 महंगी घड़ियां भी शामिल हैं। प्रॉपर्टी के कई डाक्यूमेंट, बैंक डिपोटिक रसीदें, 14 महंगे फोन, 10 लैपटॉप और कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले हैं।

यह भी पढ़ें

रोड शो, UPI पेमेंट और चाय पर चर्चा, जानें कैसे PM मोदी जयपुर में करेंगे दोस्त मैक्रों का स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav