इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में बतौर चीफ गेस्ट फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो शामिल होंगे। वे गुरूवार को भारत दौरे की शुरूआत करेंगे और जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे।
Republic Day. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों की दोस्ती काफी गहरी है। दोनों नेता जब भी मिलते हैं तो यह दिखाई भी देता है। यही वजह है कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर फ्रांसिसी राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। भारत के दो दिवसीय दौरे की शुरूआत गुलाबी नगरी जयपुर से की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रो जयपुर में रोड शो करेंगे। इसके बाद यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल जंतर-मंतर और आमेर का किला देखने भी जाएंगे।
6 घंटे जयपुर में बिताएंगे दोनों नेता
शेड्यूल के मुताबिक फ्रांस के प्रेसीडेंट एमानुएल मैक्रों पूरे 6 घंटे तक जयपुर में रहेंगे। पीएम मोदी के साथ रोड शो के बाद वे होटल ताज रामबाग पैलेस जाएंगे, जहां पर भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा होगी। इस मीटिंग के दौरान मौजूदा समय के जियो पॉलिटिकल स्थितियों पर भी बातचीत होगी। दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों और इनकी कीमतों पर भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। यूपीआई पेमेंट को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है।
25 साल पुराना है फ्रांस से रिश्ता
फ्रांस की मानें तो राष्ट्रपति का यह भारत दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। भारत और फ्रांस के बीच 25 वर्ष से रणनीतिक साझेदारी हो रहेगी है और दोनों ही देश इसे और मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। भारत और भारत के बीच रक्षा सौदा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राफेल विमानों के साथ कुछ पनडुब्बियों की खरीद भी भारत करना चाहता है। तकनीकी पक्ष और कीमतों पर दोनों देशों के बीच बात बनी तो यह द्विपक्षीय संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
भारत-फ्रांस में निवेश को बढ़ावा
भारत और फ्रांस यह जानते हैं कि दोनों ही देशों में निवेश से एक-दूसरे के प्रति व्यापार बढ़ेगा और यह फायदेमंद होगा। फ्रांस की कैबिनेट मंत्री सीजोर, सेबास्टियन लीकार्न और राशिदा दति भी राष्ट्रपति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं। इस यात्रा के दौरान कई व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। भारत के मेक इन इंडिया कैंपेन की तर्ज पर फ्रांस ने भी मेक इट आइकानिक ब्रांड कैंपेन चला रहा है।
यह भी पढ़ें