Video: राहुल गांधी बोले चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो, हिमंता ने पूछा- होश में तो हो?

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी लोगों से बोल रहे हैं कि आप चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो।

नई दिल्ली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बीच इन दिनों काफी नोंकझोंक चल रही है। इस बीच हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है।

13 सेकंड के वीडियो में राहुल गांधी को किसी जनसभा को संबोधित करते देखा जा सकता है। मंच से सामने मौजूद जनता को संबोधित करते हुए राहुल बोलते हैं, "सुबह उठते हो, चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो, उसको जलाते हो।"

Latest Videos

इसपर चुटकी लेते हुए हिमंता ने पोस्ट किया, "स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उभर ही रहे थे की आपने स्टोव में कोयला डालकर हमें असमंजस में डाल दिया। आप होश में तो हो?"

 

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,"एक दिन यह आदमी हिंदुस्तान को हंसा हंसा के मार डालेगा।"

 

 

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- राहुल गांधी को करेंगे गिरफ्तार

दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी के असम पहुंचने के बाद एक नया विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस की योजना गुवाहाटी शहर होते हुए यात्रा ले जाने की थी। असम सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। मंगलवार को पुलिस ने राहुल गांधी को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की झड़प पुलिस के साथ हुई थी। इसके बाद सीएम के निर्देश पर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया।

मुख्यमंत्री हिमंता ने बुधवार को घोषणा की कि वह लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा, "अगर हम अभी कार्रवाई करते हैं तो वे इसे राजनीतिक कदम कहेंगे। यात्रा का पूरा इरादा असम को परेशान करना और असम में शांति को खतरे में डालना था। हमने उसके मकसद से हरा दिया। अब उसे धुबुरी से आगे जो भी करना है करने दें।"

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम