प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ ने बधाई दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अटल बिहारी बाजपेयी और नवाज शरीफ के लाहौर दौरे की एक फोटो इस समय तेजी से वायरल हो रही है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर देश विदेश से बधाई देने वालों का तांता लगा है। इस दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है। खास बात ये है कि इस बधाई संदेश के बीच अटल बिहारी बाजपेयी और नवाज शरीफ के लाहौर विजिट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पिक्चर को काफी संख्या में यूजर देख भी चुके हैं।
वायरल फोटो में लिखी पंक्तियां क्या इशारा कर रहीं
हाल ही में एक पोस्ट में अटल बिहारी बाजपेयी और नवाज शरीफ की एक फोटो वायरल हो रही है। यह फोटो पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की 1999 में लाहौर बस सेवा शुरू करने के दौरान की है। पीएम बस से लाहौर गए थे। वायरल फोटो में लिखा है कि 1999 में अटल के बस सेवा शुरू करने के कुछ ही महीने के बाद कारगिल युद्ध छिड़ गया था। फोटो में लिखी ये लाइनें कई पुरानी बातें याद दिलाती हैं।
नवाज शरीफ 2014 शपथ ग्रहण में आए थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2014 में फुल मेजोरिटी के साथ सत्ता में आए थे तब पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ भी शामिल होने कार्यक्रम में आए थे। वह कार्यक्रम में पत्नी कुलसूम नवाज और बेटे हुसैन नवाज के साथ भारत आए थे।