किसानों को रिझाने 18 जून को वाराणसी आ रहे मोदी, तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला दौरा

Published : Jun 11, 2024, 07:06 AM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 07:07 AM IST
PM Modi

सार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड फिर से पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने तीसरे कार्यकाल में काम पर लग चुकी है। पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी जाएंगे जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

नेशलन डेस्क। पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के साथ अपनी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में फिर से काम शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार वाराणसी की दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में आयोजित बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन से पूर्व काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे पीएम
इस बारे में मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा है कि काशी क्षेत्र भाजपा किसान सम्मेलन के लिए स्थान का चयन कर रहा है। इसके लिए रोहनिया या सेवापुरी क्षेत्र में स्थान देखा भी गया है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर वाराणसी में पदाधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो गई है। सम्मेलन से पूर्व पीएम मोदी काशी विश्वनाथ की पूजा करने के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 

पढ़ें पीएम मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में कौन था वह बिन बुलाया मेहमान, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

पीएम बनने के बाद यूपी पर फोकस
इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी के नतीज निराशाजनक रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के बाद भी यूपी में भाजपा को 37 सीटें ही मिली जबकि सपा ने 42 सीटें जीत लीं। ऐसे में चूक कहां हुई इसे लेकर मंथन किया जा रहा है लेकिन प्रदेश में भाजपा को फिर से बेहतर स्थिति में लाने के लिए अब पार्टी फोकस कर रही है। शायद यही वजह है कि पीएम पद की शपथ लेने के बाद मोदी का पहला दौरा वाराणसी का है।   

पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए ने 293 सीटों के साथ सरकार बनाई है। जबकि इंडिया गठबंधन 232 सीटों तक ही सीमित रह गया। चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी को ही सभी संसदीय दलों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।  

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल