किसानों को रिझाने 18 जून को वाराणसी आ रहे मोदी, तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहला दौरा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिगेड फिर से पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने तीसरे कार्यकाल में काम पर लग चुकी है। पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी जाएंगे जहां वह किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

Yatish Srivastava | Published : Jun 11, 2024 1:36 AM IST / Updated: Jun 11 2024, 07:07 AM IST

नेशलन डेस्क। पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के साथ अपनी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में फिर से काम शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार वाराणसी की दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वह एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में आयोजित बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन से पूर्व काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे पीएम
इस बारे में मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने कहा है कि काशी क्षेत्र भाजपा किसान सम्मेलन के लिए स्थान का चयन कर रहा है। इसके लिए रोहनिया या सेवापुरी क्षेत्र में स्थान देखा भी गया है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर वाराणसी में पदाधिकारियों के बीच बैठक शुरू हो गई है। सम्मेलन से पूर्व पीएम मोदी काशी विश्वनाथ की पूजा करने के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। 

Latest Videos

पढ़ें पीएम मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में कौन था वह बिन बुलाया मेहमान, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

पीएम बनने के बाद यूपी पर फोकस
इस बार लोकसभा चुनाव में यूपी के नतीज निराशाजनक रहे हैं। राम मंदिर उद्घाटन के बाद भी यूपी में भाजपा को 37 सीटें ही मिली जबकि सपा ने 42 सीटें जीत लीं। ऐसे में चूक कहां हुई इसे लेकर मंथन किया जा रहा है लेकिन प्रदेश में भाजपा को फिर से बेहतर स्थिति में लाने के लिए अब पार्टी फोकस कर रही है। शायद यही वजह है कि पीएम पद की शपथ लेने के बाद मोदी का पहला दौरा वाराणसी का है।   

पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए ने 293 सीटों के साथ सरकार बनाई है। जबकि इंडिया गठबंधन 232 सीटों तक ही सीमित रह गया। चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी को ही सभी संसदीय दलों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts