सार
राष्ट्रपति भवन से लाइव वीडियो पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने उस बिन बुलाए मेहमान के बारे में जानकारी दी है।
PM Modi led Govt oath ceremony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली। पीएम मोदी के साथ उनके कैबिनेट ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक बिन बुलाया मेहमान भी कैमरा में कैद हो गया। समारोह खत्म होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर ओर उसी बिन बुलाए मेहमान के चर्चे होने लगे। कोई तेंदुआ बताने लगा तो कोई कुत्ता तो कोई बिल्ली, जितने यूजर उतनी तरह की बातें। उधर, राष्ट्रपति भवन से लाइव वीडियो पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने उस बिन बुलाए मेहमान के बारे में जानकारी दी है।
शपथ ग्रहण की लाइव में दिखा बिन बुलाया मेहमान
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में लाइव के दौरान एक जानवर की तस्वीर दिखी है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यह जंगली जानवर है। लेकिन यह तथ्य सत्य से परे है। कैमरे में कैद जानवर घरेलू बिल्ली है। पुलिस ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय उससे बचने की आवश्यकता है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूजर्स सशंकित
दरअसल, शपथ ग्रहण समारोह में लाइव वीडियो में जानवर के दिखने पर तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे थे और सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे थे। यूजर्स यह भी कह रहे थे कि वीडियो में दिख रहा जानवर जंगली है। हजारों मेहमान, वहां मौजूद थे। अगर जानवर की वजह से कोई घटना हो जाती तो किसकी जवाबदेही थी। वीवीआईपी एरिया में ऐसी लापरवाही को लेकर भी यूजर्स पूरे सिस्टम को कोस रहे थे। हालांकि, अब दिल्ली पुलिस ने सारे अटकलों पर विराम लगा दिया है।
मोदी कैबिनेट के मंत्रालयों का आवंटन
मोदी 3.0 के कैबिनेट के मंत्रियों के मंत्रालयों का आवंटन कर दिया गया है। सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रालयों के बंटवारे की लिस्ट जारी की गई है। सीनियर मिनिस्टर्स के मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं की गई है। सीसीएस जस की तस है। किस मंत्री को मिला कौन मंत्रालय…देखें पूरी लिस्ट…