पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Published : Aug 16, 2024, 10:25 AM ISTUpdated : Aug 16, 2024, 11:05 AM IST
Pm modi tribute to atal bihari Vajpayee

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अन्य नेताओं ने भी वाजपेयी को नमन किया।

नेशनल न्यूज। देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर नमन किया। भाजपा के कई नेताओं ने भी दिवंगत भाजपा नेता की समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व पीएम को दो बार देश की कमान संभालने का अवसर मिला था।

पीएम ने कही ये बात
पीएम मोदी ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के साथ सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, राष्ट्र के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वह पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने में लगा दिया कि हमारे साथी नागरिक बेहतर जीवन जिएं। हम भारत के प्रति उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।

 

पढ़ें लाल किला से पीएम मोदी ने बताए भविष्य के भारत के लक्ष्य, 14 प्वाइंट में जानें

उपराष्ट्रपति धनखड़ और रक्षामंत्री राजनाथ भी पहुंचे
पूर्व पीएम को पुण्य तिथि पर नमन करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी अटल स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। 

नितिन गडकरी ने अटल बिहारी बाजपेयी को किया याद
नितिन गडकरी ने भी पूर्व पीएम को पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर उनकी याद ताजा की। पोस्ट में लिखा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पार्टी के लिए उनका मार्गदर्शन हमेशा लाभकारी रहा। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला