Doctor Rape Murder Case: IMA का देशव्यापी हड़ताल का ऐलान,ठप रहेंगी मेडिकल सेवाएं

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस घटना के बाद से डॉक्टरों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका असर मरीजों के इलाज पर भी पड़ रहा है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 16, 2024 1:47 AM IST / Updated: Aug 16 2024, 07:58 AM IST

नेशनल न्यूज। कोलकाता रेजीडेंट डॉक्टर रेप और मर्डर केस में डॉक्टरों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। संगठन ने डॉक्टर से चिकित्सक के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में शनिवार को कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वहीं सीबीआई ने भी चार डॉक्टरों और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पूछताछ  के लिए बुलाया है। डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। दूरदराज से आने वाले सैकड़ों मरीज बिना उपचार के ही वापस लौट जा रहे हैं।

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स की ओर से भी बंगाल में हुई घटना के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आजाद मैदान मुंबई में एक बजे से विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।

Latest Videos

24 घंटे ठप रहेंगी मेडिकल सर्विस 
आईएमए की देशव्यापी हड़ताल के चलते 24 घंटे के लिए मेडिकल सेवाएं बाधित रहेंगे। संगठन ने घटना के विरोध सरकार पर अपना आक्रोश जताने के लिए ये कदम उठाया है। इसके साथ ही बुधवार को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में भी प्रदर्शन किया जाएगा। हड़ताल के चलते शनिवार 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 18 अगस्त रविवार को सुबह 6 बजे तक मेडिकल सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

पढ़ें कोलकाता डॉ. रेप-मर्डर मामले में नया मोड़: ममता का आरोप- BJP ने अस्पताल तोड़ा

मरीजों को झेलनी पड़ेगी परेशानी 
डॉक्टरों की देश व्यापी हड़ताल के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप रहेंगी। हांलाकि अभी इमरजेंसी सेवाओं के बंद करने की बात नहीं कही गई है। रविवार 6 बजे के बाद अस्पतालों में नियमित रूप से कामकाज होगा। पिछले कुछ दिनों से डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के कारण मरीजों को न प्रॉपर इलाज मिल पा रहा है न दवाएं ही उपलब्ध हो पा रही हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद आरोपी दवाएं तक लूट ले गए थे। मरीज बाहर से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर हैं।

चार ट्रेनी डॉक्टर्स और प्रिंसिपल से पूछताछ 
कोलकाता केस में सीबीआई की ओऱ से जांच तेज कर दी गई है। मामले में पीड़िता के चार साथी डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल सुरहिता पॉल से भी पूछताछ कर रही है। साथी डॉक्टरों के भारी आक्रोश और मांग के बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ कई बिन्दुओं पर जांच शुरू करने के साथ पूछताछ शुरू की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया