अतीक अहमद मर्डर पर सियासी एकाउंटरः अखिलेश बोले- यूपी में अपराध की पराकाष्ठा, BJP नेता ने बताया कुदरत का फैसला

यूपी के मंत्रियों ने इसे आसमानी फैसला बताया है तो विपक्ष ने इसे योगी सरकार का फेल्योर करार दिया है।

Ateeq Ahmad murder update: यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर की गई हत्या के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। विपक्षी दलों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का सवाल उठाया है। यूपी के मंत्रियों ने इसे आसमानी फैसला बताया है तो विपक्ष ने इसे योगी सरकार का फेल्योर करार दिया है। उधर, अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

बाबुल सुप्रियो बोले-यह एक प्लान्ड मर्डर

Latest Videos

टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता, यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नहीं - भले ही यह माफिया के खिलाफ हो । देश में कानून मौजूद है। लेकिन यूपी में तालिबानी 'राज' है और प्रथम दृष्टया यह पूर्व नियोजित हत्या है। पीएम मोदी को इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए। घटना के वीडियो से यह स्पष्ट है कि यूपी पुलिस ने 3 हमलावरों को उनकी पूर्व नियोजित हत्या 'पूरी' करने की अनुमति दी। किसी भी पुलिसकर्मी ने हमलावरों पर गोली नहीं चलाई क्योंकि 'आरोपी' पुलिस हिरासत में थे।

 

 

यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी-अखिलेश यादव

पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

 

 

सीटिंग जज से हो जांच: अमिताभ ठाकुर

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीनियर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने प्रयागराज में घटी अतीक अहमद की घटना में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सीटिंज जज से जांच कराए जाने की मांग की है ।

यह कानून का राज नहीं जंगलराज-जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी ने इस हत्याकांड को प्लान्ड हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का फेल्योर है। जंगलराज यूपी में है। कोई भी व्यक्ति अतीक अहमद या अशरफ के प्रति संवेदना नहीं रखता है लेकिन यह हत्या कानून-व्यवस्था पर एक सवाल है।

 

दलित नेता चंद्रशेखर ने कहा-ये है नया उत्तर प्रदेश

दलित नेता चंद्रशेखर रावण ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश का कानून है। यहां गोली मारो संस्कृति है। यह सिर्फ हत्याकांड नहीं बल्कि सत्ता संरक्षण में पलती हिंसा और आतंकवाद का एक नमूना है। यूपी में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ बची नही है। पुलिस की कस्टडी में सरेआम हत्या हो जाती है। योगी सरकार फेल हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।

सुरेश खन्ना बोले-यह आसमानी फैसला है

यूपी सरकार के सीनियर मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने कहा कि यह आसमानी फैसला है। कहा कि जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होती है। यह कुदरत का फैसला है। इस पर किसी कमेंट की आवश्यकता नहीं है। जितनी जानकारी है उससे साफ है कि यह कुदरत का फैसला है। इनके खिलाफ बहुत केस थे, कितने में गवाह नहीं पहुंच पाते थे। इसलिए यह साफ है कुदरत ने फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:

अतीक अहमद मर्डर केसः योगी आदित्यनाथ ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड-यूपी में हाई अलर्ट

अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस अपडेटः कानपुर-प्रयागराज में हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

अतीक अहमद-असरफ को शूटरों ने कैसे सुलाया मौत की नींद, देखें मर्डर का LIVE VIDEO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी