सार

यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Atiq Ahmed Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई माफिया डॉन पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ के मौत मामले में यूपी सरकार ने ज्यूडिशियल कमीशन का गठन कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन बनाने का आदेश दिया है। दोनों हत्याओं में लापरवाही बरतने के आरोप में यूपी पुलिस के 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर, यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अतीक अहमद की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को पुलिस कस्टडी में लिया

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद दोनों की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को कस्टडी में रखा गया है। सभी पुलिसकर्मियों को मेडिकल कॉलेज में ही रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिसकर्मियों को कस्टडी में ले लिया गया है। इन पुलिसवालों से बयान लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उधर, एक घायल पुलिसकर्मी मान सिंह का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

प्रदेश में पुलिस पेट्रोलिंग का आदेश, पुलिसवालों की छुट्टियां कैंसिल

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद हाईलेवल मीटिंग की है। मीटिंग में उन्होंने डीजीपी को घटनास्थल का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह/DGP ने पूरे राज्य में हाईअलर्ट कर दिया है। राज्य में थानावार पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है। पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक थाना प्रभारी को आदेशित किया गया कि अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखे । समस्त पुलिस कर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के पास दोनों भाईयों की तीन हमलावरों ने गोली मारी है। जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय गोली मारी गई। पढ़िए हत्या की पूरी खबर…