अतीक-अशरफ हत्याकांड: ओवैसी बोले- कोल्ड ब्लडेड मर्डर है यह, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान लेकर कराए जांच

Published : Apr 16, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 08:24 AM IST
AIMIM chief A Owaisi

सार

असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। ओवैसी ने कहा कि हत्याकांड कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। तीनों हमलावर प्रोफेशनल हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Atiq Ashraf murder case) कर दी गई। रविवार सुबह एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर जांच कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड कोल्ड ब्लडेड मर्डर है।

ओवैसी ने कहा, "इस तरह की घटना से संविधान में लोगों का यकीन कम होगा। कोर्ट पर यकीन कम होगा। हम इसकी निंदा करते हैं। ना सिर्फ भारत के मुलसमान बल्कि पूरे भारत के वो नागरिक जो रूल ऑफ लॉ, कोर्ट और संविधान पर यकीन करते हैं। वे कमजोर और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।"

प्रोफेशनल हैं तीनों हत्यारे
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अतीक और अशरफ को जेल से दूसरे मामले में पेशी के लिए लाया गया था। वे पुलिस कस्टडी में थे। दोनों की हत्या कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। हमलावरों के हथियार चलाने का तरीका देखिए। उनके हाथ नहीं हिल रहे थे। उन्हें मालूम था कि पहले किस जगह गोली मारनी है। ये लोग प्रोफेशनल हैं।"

यह भी पढ़ें- अतीक और अशरफ के हत्यारों ने कहा- बड़ा माफिया बनना चाहते हैं, कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे

सुप्रीम कोर्ट कराए जांच
ओवैसी ने कहा, "मेरी अपील है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले। एक जांच टीम बनाए। समय सीमा में जांच पूरी की जाए। जांच कर रही टीम सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट करे। उस टीम में उत्तर प्रदेश का कोई अधिकारी नहीं हो। इस बात की जांच होनी चाहिए कि हमलावरों का बैकग्राउंड क्या है? उन्हें पुलिस ने क्यों नहीं रोका? उनके पास इतना सोफेस्टिकेटेड वेपन कहां से आया? ये हथियार कट्टे नहीं थे। गोली चलाने के दौरान एक बार भी हथियार जाम नहीं हुआ। इस घटना की पूरी जिम्मेदारी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आती है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद मर्डर पर सियासी एकाउंटरः अखिलेश बोले- यूपी में अपराध की पराकाष्ठा, BJP नेता ने बताया कुदरत का फैसला

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड