मुख्यमंत्री आतिशीः शीला दीक्षित के बाद दिल्ली वालों को मिली दूसरी महिला CM

Published : Sep 17, 2024, 12:45 PM ISTUpdated : Sep 17, 2024, 12:46 PM IST
मुख्यमंत्री आतिशीः शीला दीक्षित के बाद दिल्ली वालों को मिली दूसरी महिला CM

सार

चुनावी हलचल में डूबे दिल्ली में एक बार फिर एक महिला ने सीएम की कुर्सी संभाली है। दिल्ली के सीएम रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, मंत्री आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई दिल्ली: चुनावी हलचल में डूबे दिल्ली में एक बार फिर एक महिला ने सीएम की कुर्सी संभाली है। दिल्ली के सीएम रहे आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, मंत्री आतिशी को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आज हुई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में चर्चा के बाद, मंत्री आतिशी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया। दिल्ली के सीएम रहे अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद आज शाम 4 बजे उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया और आतिशी को सीएम नियुक्त कर दिया गया। इस तरह कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री और राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं।

शीला दीक्षित से पहले बीजेपी नेता दिवंगत सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। 1988 में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं सुषमा स्वराज ने 52 दिनों तक दिल्ली की कमान संभाली थी। लेकिन उनके बाद दिल्ली की सत्ता की बागडोर संभालने वाली कांग्रेस नेता दिवंगत शीला दीक्षित लगभग 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और सबसे लंबे समय तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली