शनिवार को आतिशी के साथ शपथ लेंगे 7 मंत्री, CM के पास होंगे 14 विभाग

Published : Sep 19, 2024, 02:09 PM IST
शनिवार को आतिशी के साथ शपथ लेंगे 7 मंत्री, CM के पास होंगे 14 विभाग

सार

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहीं आतिशी के पास वित्त, शिक्षा समेत 14 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. पूर्व AAP नेता राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दलित प्रतिनिधित्व नहीं होगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होगा. आतिशी के साथ दो नए मंत्रियों समेत कुल सात लोग शपथ लेंगे. हालांकि, पार्टी नेताओं ने बताया कि इस बार उपमुख्यमंत्री पद नहीं होगा. 

आम आदमी पार्टी की नई मंत्रिपरिषद बिना किसी बड़े बदलाव के शपथ लेगी. जानकारी के मुताबिक, आतिशी के साथ मौजूदा मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन बने रहेंगे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहीं आतिशी के पास वित्त, शिक्षा समेत 14 विभागों की जिम्मेदारी रहेगी. पूर्व AAP नेता राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दलित प्रतिनिधित्व नहीं होगा.

इस पद के लिए युवा नेता कुलदीप कुमार और महिला नेता राखी बिड़ला के नामों पर विचार चल रहा है. एक अन्य मंत्री पद के लिए संजय झा और दुर्गेश पाठक के नामों पर भी विचार किया जा रहा है. पिछली सरकार में मंत्रियों के पास जो विभाग थे, उनमें भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की छवि सुधारना आतिशी के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद की सबसे बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार कुछ लोकप्रिय फैसले ले सकती है.

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?