सोशल मीडिया पर दोस्ती का द End: मासूम के हनीट्रैप में फंसा 26 साल का यूथ

केरल के मलप्पुरम में सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक को हनी ट्रैप में फंसाने और मारपीट कर पैसे छीनने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने 26 वर्षीय युवक से एक लाख रुपये से अधिक की उगाही की.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 6:52 AM IST

मलप्पुरम (केरल न्यूज): सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर बुलाकर मारपीट कर पैसे छीनने के मामले में पांच सदस्यीय हनी ट्रैप गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. अरीकोड कावनूर निवासी चालाकुंडी निवासी अनवर सादत (19), पुथलम निवासी आशिक (18), एडवनूर निवासी कन्नीरी निवासी हरिकrishnan (18) और दो नाबालिगों को अरीकोड एसएचओ वी शिजित के नेतृत्व में एसआई नवीन शाज ने गिरफ्तार किया है. कावनूर निवासी 26 वर्षीय युवक हनीट्रैप में फंस गया। 15 वर्षीय किशोर के नाम पर ही 26 वर्षीय युवक को हनीट्रैप में फंसाया गया था।

पुलिस ने बताया कि हनीट्रैप का जाल 15 साल के लड़के ने बिछाया था. 26 वर्षीय युवक से सोशल मीडिया के जरिए ही जान पहचान हुई थी. 15 वर्षीय किशोर से दोस्ती गहरी होने के बाद शिकायतकर्ता ने अरीकोड में किशोर से मिलने की बात कही. लेकिन, अरीकोड पहुंचे 26 वर्षीय युवक को आरोपियों ने मिलकर बेरहमी से पीटा और पैसे की मांग की. पहले 20,000 रुपये और फिर दो किश्तों में एक लाख रुपये की मांग की.

Latest Videos

धमकी से डरे 26 वर्षीय युवक ने शिकायतकर्ता गिरोह को 40,000 रुपये दे दिए. लेकिन, गिरोह द्वारा फिर से पैसे मांगने पर 26 वर्षीय युवक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की और कोडाइकनाल जाकर लौटे गिरोह को पैसे लेकर चतुराई से अपने जाल में फंसा लिया. आरोपियों में से तीन को गुरुवार को मंजरी कोर्ट और दो को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video