किसानों को अच्छी कीमत दिलाने और जरूरी चीजों के दामों में उतार-चढ़ाव पर काबू पाने के लिए सरकार ने दो अहम ऐलान किए हैं. इसके लिए कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: किसानों को अच्छी कीमत दिलाने और जरूरी चीजों के दामों में उतार-चढ़ाव पर काबू पाने के लिए 35,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है.
किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा पहुंचाने के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) और मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) को एक साथ मिला दिया गया है. इससे पीएम-आशा योजना में PSS, PSF, मूल्य कमी भुगतान योजना (PDPS) और बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के पहलू शामिल होंगे.
रबी सीजन के किसानों को सस्ती कीमत पर कृषि पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फास्फेटिक और पोटाशिक उर्वरकों पर 24474.3 करोड़ रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है.
इसका उद्देश्य उर्वरक निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से किसानों को सब्सिडी दर पर पी एंड के उर्वरकों के 28 ग्रेड उपलब्ध कराना है, जो अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक लागू रहेगा.