कर्नाटक में विवादः ईद मिलाद के दौरान लहराया फिलिस्तीन का झंडा

मैंड्या हिंसा के विरोध में दावणगेरे में प्रदर्शनकारियों ने कड़ी कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने भविष्य में धार्मिक जुलूसों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की भी अपील की।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 5:50 AM IST

दावणगेरे. मैंड्या जिले के नागमंगला के बडरी कोप्पलु में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा की निंदा करते हुए, दावणगेरे में सांप्रदायिक ताकतों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव समितियों के संघ ने बुधवार को शहर के पुराने पी.बी. रोड पर रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

नगर के पालिका मुख्यालय के सामने संघ के नेताओं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, हिंदू समर्थक संगठनों के नेतृत्व में हुए चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन में मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। हिंदू समाज, संगठनों के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में कहा कि नागमंगला के गणेशोत्सव जुलूस पर पथराव कर, हिंदुओं में डर पैदा करने का काम किया गया है। कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहां शांति, सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग को बिना किसी दया के, निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।

Latest Videos

दावणगेरे गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र में हिंदुओं की जमीन पर लगे हिंदुओं के झंडे को उतारकर, इस्लामी झंडा लगाना, गांधी सर्कल में ईद मिलाद जुलूस और अरलीमरा सर्कल में झंडा फहराना, फ्री फिलिस्तीन लिखी टी-शर्ट पहनने के मामले को जिला पुलिस विभाग को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए।

 

मुसलमान दिखाएं देशभक्ति:

फिलिस्तीन के प्रति सहानुभूति दिखाने वाले देशद्रोहियों को यहां के राष्ट्रभक्त मुसलमानों को पकड़कर, पुलिस के हवाले करना चाहिए। अगर आपने यह काम नहीं किया तो हिंदू समाज 1941 में जिन्ना के सपने की तरह देश के टुकड़े करते समय संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर ने मुसलमानों को पाकिस्तान देने की बात कही थी, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए था। उस समय भारत के दो हिस्सों में बंटवारे के समय बाबा साहेब ने जो बातें कही थीं, क्या हमें आज वह नहीं कहनी चाहिए? 
स्वागत करना सीखें:

गणेशोत्सव पर अगर आप पथराव करते हैं, पेट्रोल बम फेंकते हैं, वाहन, संपत्तियों को नष्ट करते हैं तो आपको हिंदुत्व से इतनी नफरत है तो हब्बा हरिदिनों के समय हिंदुओं के देवता को फूल, फल बेचना पहले बंद करो। तब हम आपको सच्चा मुसलमान मानेंगे। अगर आप इस देश के वासी हैं, देशभक्त होना सच है तो आपके जुलूसों में बहुसंख्यक हिंदू जिस तरह आपका जुलूस का स्वागत करते हैं, हिंदुओं के त्योहार का जुलूस आने पर आप भी स्वागत करना सीखें।
 

आने वाले दिनों में समिति कहे रास्ते पर ही जाना होगा:

 अरली मर से ही दशहरा जुलूस, आने वाले दिनों में गणेशोत्सव जुलूस समितियों द्वारा बताए गए रास्ते पर ही जाना होगा, न कि मौलवियों, हजरतों, पादरियों द्वारा बताए गए रास्तों पर पुलिस को अनुमति देनी चाहिए। आगामी दशहरा महोत्सव का जुलूस दावणगेरे श्री वेंकटेश्वर सर्कल के बजाय अरली मर से शुरू होगा। इसके लिए मुस्लिम समाज, पुलिस विभाग को सहयोग करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर हिंदू समाज ही रक्षा करते हुए, शोभायात्रा निकालेगा, ऐसा विरोध प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के नेताओं ने चेतावनी दी।

 

हिंदुओं के घरों पर हमला:

घर में घुसकर मारपीट, गिरफ्तारी की मांग, दावणगेरे कार्ल मार्क्स नगर के हिंदू युवकों पर हमले की समिति कड़ी निंदा करती है। पुलिस विभाग तुरंत हिंदू युवकों के घरों में घुसकर, मारपीट करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार करे, कड़ी कार्रवाई करे। इस बारे में लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में हमारा आंदोलन उसी क्षेत्र में होगा। ऐसा न हो इसके लिए पुलिस विभाग को सतर्क रहना चाहिए, पहले उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए, कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसा नेताओं ने आग्रह किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts