Fact Check: 2-3 दिन ATM बंद रहेंगे? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

Published : May 09, 2025, 04:59 PM IST
Fact Check: 2-3 दिन ATM बंद रहेंगे? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

सार

सोशल मीडिया पर एटीएम बंद होने की खबर वायरल, लेकिन PIB ने बताया यह अफवाह है। देश के सभी एटीएम सामान्य रूप से काम करते रहेंगे।

India Pakistan tension: (नई दिल्ली). सीमा पर पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली हरकतों के बीच, सोशल मीडिया पर झूठे प्रचार की बाढ़ आ गई है। पिछले दिनों, देश के सभी हवाई अड्डों को बंद करने का एक संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से फैलाया गया था। इस प्रचार के झूठा साबित होने के बाद, व्हाट्सएप पर एक और संदिग्ध संदेश वायरल हो रहा है। इस झूठे प्रचार में दावा किया जा रहा है कि देश के सभी एटीएम दो-तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। आइए इसकी सच्चाई विस्तार से जानते हैं।

क्या दावा किया जा रहा है?

व्हाट्सएप फॉरवर्ड में कहा जा रहा है कि भारत-पाक तनाव के बीच दो-तीन दिनों के लिए एटीएम बंद रहेंगे। इसमें आगे कहा गया है कि पाकिस्तान के साथ तनाव के मद्देनजर रैंसमवेयर साइबर हमले की आशंका के चलते एटीएम बंद किए जा रहे हैं और आज किसी को भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहिए। यही संदेश एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी घूम रहा है। इसका स्क्रीनशॉट नीचे दिया गया है।

सच्चाई

सच्चाई यह है कि देश में 2-3 दिनों के लिए एटीएम बंद होने का सोशल मीडिया प्रचार झूठा है। इस बात की पुष्टि केंद्र सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो की फैक्ट चेक शाखा ने की है। देश के एटीएम सेंटर हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। इसलिए, एटीएम बंद होने के झूठे व्हाट्सएप फॉरवर्ड को सोशल मीडिया पर शेयर न करने का अनुरोध है।

पीआईबी ने कल बताया था कि देश के सभी हवाई अड्डों के बंद होने की खबर झूठी है। सोशल मीडिया पर देश के सभी हवाई अड्डों के बंद होने की खबर फैलने के बाद पीआईबी ने यह स्पष्टीकरण दिया था। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने सभी हवाई अड्डों को बंद करने का कोई कदम नहीं उठाया है। हालांकि, मौजूदा तनाव के कारण उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। लेकिन यह देश के सभी हवाई अड्डों पर लागू नहीं होता।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत