आत्मकुर उपचुनाव रिजल्ट : YSR कांग्रेस के मेकापति विक्रम रेड्डी जीते, BJP उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया

आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा सीट पर फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का निधन हो गया था। इसके बाद से ही ये सीट खाली थी। उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई मेकापति विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार से है। 

Atmakur Bypoll Result: आत्मकुर विधानसभा सीट पर जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 82 हजार वोट से जीत गए हैं। मेकापति विक्रम रेड्डी ने बीजेपी के जी भरत कुमार को 82,888 वोटों से शिकस्त दी। बता दें कि आत्मकुर सीट आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में आती है। यहां 23 जून को उपचुनाव हुआ था। आत्मकुर सीट पर कुल मतदाता 2,13,400 हैं। इनमें 1,07,367 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर हैं। इस सीट से उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

इसलिए खाली हुई थी सीट : 
आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट से विधायक रहे YSR कांग्रेस के नेता मेकापति गौतम रेड्डी का निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके बाद उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई मेकापति विक्रम रेड्डी को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था।  

Latest Videos

इनके बीच कड़ा मुकाबला : 
आत्मकुर सीट पर मुख्य मुकाबला YSR कांग्रेस और बीजेपी के बीच था। YSR कांग्रेस ने यहां से मेकापति विक्रम रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि बीजेपी ने नेल्लोर जिले की भाजपा ईकाई के अध्यक्ष भारत कुमार गुंडलापल्ली पर दांव खेला था। इनके अलावा अन्ना वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से अकबर महबूब बाशा, जनम-मनम पार्टी से हजरथैया पेयल्ला, बसपा से नंदा ओबुलेशु, नवरंग कांग्रेस पार्टी से शेख जलील चुनाव मैदान में थे। इस संसदीय क्षेत्र से YSR कांग्रेस के अडाला प्रभाकर रेड्डी सांसद हैं। उन्होंने तेलुगू देसम के बीदा मस्तान राव को 1,48,571 वोटों से हराया था।  

ये भी देखें : 
रामपुर उपचुनाव रिजल्ट: आजम खान के दो करीबियों के बीच कांटे का मुकाबला

लोकसभा उपचुनाव: बना नया रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार रामपुर में हुआ सबसे कम मतदान

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts