अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता को हाईकोर्ट से झटका, पूछा- जांच से क्यों डर?

बेंगलुरु में टेक्नोक्रेट अतुल सुभाष की सुसाइड केस में पत्नी निकिता सिंघानिया को हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ दर्ज FIR रद्द करने की मांग ठुकरा दी और पूछा कि वह जांच से क्यों घबरा रही हैं।

Atul Subhash suicide case: बेंगलुरू के टेक्नोक्रेट अतुल सुभाष की कथित सुसाइड केस मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को कर्नाटक हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने निकिता सिंघानिया की मांग को ठुकरा दिया है। अतुल सुभाष की पत्नी ने हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर को खारिज करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसे ठुकरा दिया। कोर्ट ने पूछा कि आखिर वह जांच से क्यों घबरा रही हैं।

जस्टिस एसआर कृष्ण कुमार की बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस कुमार ने कहा: एफआईआर में आत्महत्या के लिए उकसाने के सभी प्राथमिक साक्ष्य मौजूद हैं। और क्या देखा जाए?

Latest Videos

ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते थे अतुल सुभाष

बेंगलुरू के एक ऑटोमोबाइल कंपनी में अतुल सुभाष काम करते थे। उन्होंने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया था। परिवार का आरोप है कि उनकी पत्नी निकिता ने तलाक समझौते के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की और मानसिक प्रताड़ना दी जिससे वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गए।

निकिता ने कोर्ट में कहा कोई सबूत नहीं...

हाईकोर्ट में निकिता सिंघानिया की ओर से पेश हुए वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि शिकायत में अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए कोई ठोस आधार नहीं है। कोई ऐसा आधार नहीं सामने आया है जिससे यह कहा जा सके कि निकिता को जिम्मेदार ठहराया जा सके। जबकि अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार ने आरोप लगाया कि निकिता ने उसके भाई पर झूठे आरोप लगाकर 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोर्ट में निकिता और उसके परिवार ने अतुल का मजाक उड़ाया और उन्हें कहा कि या तो पैसा दो या आत्महत्या करो।

कोर्ट में बच्चे की कस्टडी के लिए भी केस

अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया को बेंगलुरू कोर्ट से बीते 4 जनवरी को जमानत मिल गई थी। इसके खिलाफ अतुल के परिवार ने हाईकोर्ट में जमानत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने अपने पोते की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोर्ट ने निकिता को जमानत दी तो वह बच्चे की जान को खतरा बन सकती है। अतुल के पिता ने कोर्ट से कहा कि जिसने मेरे बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, वह मेरे पोते के साथ भी कुछ गलत कर सकती है। परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में पोते की कस्टडी की अपील की है।

यह भी पढ़ें:

तेजी से बढ़ रहे HMPV केस: अब चेन्नई में दो बच्चों में मिला वायरस का इंफेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP