असम: अवैध कोयला खदान में पानी घुसा, 300 फीट नीचे डेढ़ दर्जन मजदूर फंसे

असम के दिमा हसाओ जिले की एक कोयला खदान में पानी भरने से कई मजदूर फंस गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन पानी की वजह से मुश्किलें आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने सेना से मदद मांगी है।

Assam Coal mine dozen labourers trapped: असम के एक कोल माइन में बड़ी संख्या में मजदूर फंस गए हैं। कथित रैट होल खदान में पानी घुस जाने की वजह से दर्जनों मजदूरों का जीवन दांव पर लगा हुआ है। घटना राज्य के दिमा हसाओ जिला के उमरंगसो की है। यहां खदान में 300 फीट गहराई में मजदूर फंसे हुए हैं। यह माइन, असम-मेघालय बॉर्डर के पास एक इंडस्ट्रियल एरिया में है। पुलिस एवं अन्य रेस्क्यू टीमें मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही हैं लेकिन पानी काफी भर जाने की वजह से मुश्किलें आ रही हैं।

दरअसल, रैट माइन कोयला खदान पर एनजीटी व अन्य संस्थाओं ने रोक लगा रखी है लेकिन राज्य में यह अवैध धंधा जोरों पर है। रैट माइन कोयला खदान को पर्यावरण के लिए खतरनाक माना जाता है। उमरंगसो में जहां मजदूर फंसे हुए हैं वह कोयला खदान भी अवैध है। इंडस्ट्रियल एरिया में अवैध तरीके से हो रही माइनिंग में अचानक से पानी भरने से मजदूर फंस गए हैं। खदान में करीब 100 फीट तक पानी भर चुका है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर पानी निकालने के लिए दो मोटर पंप का उपयोग कर रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: HMPV का खतरा: क्या भारत में लॉकडाउन लगेगा?

सीएम ने मांगी सेना की मदद

खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीमें भी पहुंच रही हैं। उधर, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने रेस्क्यू के लिए सेना की मदद मांगी है।

छह साल पहले मेघालय में गई थी कई जानें

2018 में मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध खदान में पानी भरने से 15 मजदूर फंस गए थे। उस समय केवल दो शव ही बरामद हो सके थे। अन्य मजदूरों को बाहर तक नहीं निकाला जा सका और वे कोयला खदान में ही दफन हो गए।

एनजीटी लगा चुका है जुर्माना

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने अवैध खनन रोकने में विफल रहने पर 2019 में मेघालय सरकार पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। एनजीटी के अनुसार कि राज्य में मौजूद 24,000 खदानों में से अधिकांश अवैध थीं। अब असम में हुए इस हादसे ने अवैध खनन के खतरों और प्रशासन की जिम्मेदारियों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

यहां मुख्यमंत्री के शहर में अपने मोबाइल क्यों तोड़ रहे लोग, सिम फेंक लगा रहे आग

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज