HMPV का खतरा: क्या भारत में लॉकडाउन लगेगा?

Published : Jan 06, 2025, 07:34 PM ISTUpdated : Jan 07, 2025, 12:17 PM IST
ICMR, ICMR research, third wave of corona, corona virus, corona second wave, corona, ICMR on corona, corona in India

सार

चीन में बढ़ते HMPV मामलों के बीच भारत में भी तीन केस मिले हैं। ICMR ने चिंता न करने की सलाह दी है, यह एक सामान्य वायरस है और इसका इलाज सामान्य फ्लू की तरह होता है।

ICMR advisory on HMPV: चीन में बढ़े एचएमपीवी के केसों से पूरी दुनिया में दहशत है। भारत में भी तीन केस मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक्सपर्ट्स ने इस वायरस से पैनिक नहीं होने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर भी कोविड-19 से HMPV की तुलना करते हुए #Lockdown ट्रेंड कराया जा रहा है।

जानिए क्या है आईसीएमआर की एडवाइजरी?

भारत में HMPV को लेकर फैल रहे अफवाहों के बाद देश की टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट आईसीएमआर ने साफ किया है कि इस वायरस से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। यह एक सामान्य वायरस है। HMPV पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में प्रचलन में है। इसका ट्रीटमेंट सामान्य फ्लू की तरह किया जाता रहा है।

आईसीएमआर ने क्या एडवाइजरी जारी की?

आईसीएमआर ने कहा कि एचएमपीवी पहले से ही भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में यह वायरस है। इस वायरस से सांस संबंधी बीमारी होती है। आईसीएमआर ने बताया कि उसके और आईडीएसपी नेटवर्क के रिसर्च में यह स्पष्ट है कि देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर सांस की बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में कोई असामान्य उछाल नहीं आया है।

पूरे देश में अबतक 6 मामलों की पुष्टि

देश में अचानक से एचएमपीवी मामलों में तेजी आई है। अबतक तीन राज्यों में 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहला मामला बेंगलुरू में सामने आया। यहां एक तीन महीना और एक आठ महीना के बच्चे में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद तीसरा मामला अहमदाबाद में मिला है। यहां भी दो महीना के एक नवजात में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल में एक पांच महीना के बच्चे में वायरस की पुष्टि हुई है। अब चेन्नई में भी दो बच्चों में इसका इंफेक्शन पाया गया है।

डीजीएचएस और एम्स ने क्या दी एडवाइस?

डीजीएचएस के अधिकारी डॉ. अतुल गोयल ने लोगों को आश्वस्त किया कि चीन में मेटान्यूमोवायरस के प्रकोप के बारे में खबरें चल रही हैं, उससे पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य सांस के वायरस की तरह है जो सामान्य फ्लू जैसा है। बच्चों में यह फ्लू अधिक होता है।

एम्स नई दिल्ली के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) कोई नया वायरस नहीं है। यह लंबे समय से भारत में फैल रहे फ्लू वायरस का हिस्सा रहा है। इसलिए भारत की अधिकांश आबादी ने इसके खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है।

यह भी पढ़ें:

असम: अवैध कोयला खदान में पानी घुसा, 300 फीट नीचे डेढ़ दर्जन मजदूर फंसे

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग