
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि तीन महिलाएं एक दुकान के बाहर पहुंचती हैं। जैसे ही वे वहां पहुंचती हैं, उनमें से एक महिला दुकान के बाहर खड़े पुतलों को देखकर चौंक जाती है।
तीन में से दो महिलाएं दुकान के अंदर पैसे मांगने चली जाती है जबकि तीसरी महिला दरवाजे के पास खड़ी हो जाती है। अब सबसे मजेदार बात यह होती है कि पहली महिला जो पुतलों को देखकर हैरान थी उन्हीं पुतलों के सामने खड़ी होकर उनसे हाथ फैलाकर पैसे मांगने लगती है।
उसकी ये हरकत इतनी अजीब और मजेदार लगती है कि लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। इसी वजह से यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपने जो वीडियो अभी देखा, उसे इंस्टाग्राम पर istudentsfacts नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पटना वाले खान सर शादी के बाद सुर्खियों में: क्या है उनकी कमाई, जानिए लाइफ स्टोरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.