Aurangzeb Controversy: गिरिराज सिंह ने ओवैसी को दिया जवाब, देश का सपूत था गोडसे, औरंगजेब पर कही ये बात

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को भारत का सपूत कहा है। उन्होंने कहा कि खुद को बाबर का संतान मानने वाले देश के सच्चे सपूत नहीं हो सकते।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पिछले दिनों औरंगजेब (Aurangzeb Controversy) की तस्वीर वाला पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद हिंसक घटनाएं हुईं। अब इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगजेब के बच्चे पैदा हो गए हैं। इसपर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि महाराष्ट्र में औरंगजेब के बच्चे पैदा हुए हैं तो गोडसे के बच्चे कौन हैं?

Latest Videos

गिरिराज ने नाथूराम गोडसे को कहा भारत का सपूत

इस मामले में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ओवैसी को जवाब दिया है। उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत कहा है। गिरिराज ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की संतान कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे सपूत नहीं हो सकते।

गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर गांधी का हत्यारा हैं तो गोडसे देश का सपूत भी हैं। उन्होंने भारत में पैदा लिया। औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं। जिसको बाबर का औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता के सही सपूत नहीं हो सकते।”

औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर विवाद के बाद कोल्हापुर में लगा था कर्फ्यू

गौरतलब है कि बुधवार को औरंगजेब और टीपू सुल्तान पर विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई थी। इसके बाद कोल्हापुर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।

इसपर फडणवीस ने कहा था, "महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अचानक औरंगजेब के बेटों ने पैदा लिया है। वे सोशल मीडिया पर औरंगजेब का स्टेटस लगाते हैं, औरंगजेब के पोस्टर दिखाते हैं। इस वजह से तनाव होता है। सवाल उठता है कि औरंगजेब के ये बेटे कहां से आए? इसके पीछे कौन हैं? हम इसका पता लगाएंगे।"

इसपर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, "महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूछ रहे हैं कि औरंगजेब के औलाद कहां से पैदा हो गए। मैं पूछता हूं कि गोडसे और आप्टे की संतान कौन हैं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड