Australia के दूसरी बार PM बने एंथोनी अल्बानीज, PM Modi ने दी बधाई

Published : May 03, 2025, 09:15 PM IST
modi with Anthony Albanese

सार

Australia Election 2025 में जीत के बाद Anthony Albanese को PM Modi ने दी बधाई, India-Australia Strategic Partnership और Indo-Pacific Vision को मिल सकती है नई मजबूती।

Anthony Albanese elected for 2nd term: आस्ट्रेलिया में हुए चुनाव में एंथोनी अल्बनीज (Anthony Albanese) दूसरी बार प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। अल्बनीज के दूसरी बार चुने जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। अल्बनीज़ पिछले 21 वर्षों में ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई नेता बने हैं जिन्हें लगातार दूसरी बार तीन साल का कार्यकाल मिला है।

PM मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि एंथोनी अल्बनीज को आपकी शानदार जीत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई। यह जोरदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है।

India-Australia Strategic Partnership को बताया अहम

प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि मैं आपके साथ मिलकर भारत-ऑस्ट्रेलिया की कंप्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को और गहराई देने, और Indo-Pacific क्षेत्र में शांति, स्थिरता व समृद्धि की साझा सोच को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।

Indo-Pacific क्षेत्र में बढ़ेगा India-Australia सहयोग

एंथोनी अल्बानीज और नरेंद्र मोदी के बीच पिछले कुछ वर्षों में रणनीतिक सहयोग (Strategic Cooperation) में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। खासकर Indo-Pacific क्षेत्र में दोनों देशों की साझेदारी, सुरक्षा, डिजिटल व्यापार, रक्षा एवं क्वाड (QUAD) साझेदारी को लेकर मजबूत होती दिख रही है।

Australia Election 2025 का ऐतिहासिक परिणाम

एंथोनी अल्बानीज की पार्टी को मिले भारी जनादेश को Australian जनता का नेतृत्व पर गहरा भरोसा माना जा रहा है। भारत के लिए यह परिणाम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ शिक्षा, व्यापार, रक्षा और प्रवासन जैसे कई क्षेत्रों में साझेदारी निरंतर प्रगाढ़ हो रही है।

ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर फ्रैंक बोंगियोर्नो के अनुसार, अल्बानीज की नेतृत्व शैली व्यावहारिकता और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता की विशेषता है। बोंगियोर्नो ने कहा: उन्होंने अपनी टीम के साथ घरेलू राहत उपायों को तैयार करने के लिए काम किया है जो ऑस्ट्रेलिया को बहुत कठिन समय से निकालने के मामले में बहुत महत्वपूर्ण थे।

हालांकि, अब अल्बानीज के दूसरे कार्यकाल में उनको कई महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है इसमें चीन के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को मैनेज करना और वैश्विक राजनीति की जटिलताओं को नेविगेट करना शामिल है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम