भारत का पाकिस्तान पर 'Import ban': पड़ोसी देश से कोई व्यापार नहीं

Published : May 03, 2025, 04:07 PM IST
India Pakistan

सार

Pahalgam Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी आयात पर रोक लगा दी है। Indus Waters Treaty निलंबित, Visa रद्द, और LoC पर बढ़ा तनाव। जानिए मोदी सरकार के कड़े कदम और इसके प्रभाव। 

India Pakistan Trade Ban: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए सभी आयात (Import Ban on Pakistan) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है।

हर तरह के उत्पादों पर प्रतिबंध

भारत सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान से सीधे या परोक्ष रूप से आयात या ट्रांजिट में कोई भी सामान, चाहे वह आयात योग्य हो या नहीं, तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। इस रोक से कोई भी अपवाद केवल भारत सरकार की पूर्व स्वीकृति से ही संभव होगा।

Wagah-Attari ट्रेड रूट भी बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच इकलौता व्यापारिक मार्ग Wagah-Attari Border पहले ही पहलगाम हमले के बाद बंद कर दिया गया था। पाकिस्तान से भारत को मुख्यतः फार्मा उत्पाद, फल और तेल बीज (Pharmaceuticals, Fruits, Oilseeds Import) मिलते थे लेकिन 2019 के पुलवामा हमले के बाद इन पर 200% ड्यूटी लगाई गई थी। 2024-25 में पाकिस्तान से कुल आयात भारत के कुल आयात का 0.0001% से भी कम रह गया था।

Indus Waters Treaty निलंबित, पानी पर सख्ती

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 में हुए Indus Waters Treaty को भी निलंबित कर दिया है। सरकार ने सीमा-पार आतंकवाद का हवाला देते हुए कहा है कि अब पाकिस्तान को बहने वाला पानी रोका या मोड़ा जा सकता है जिससे करोड़ों पाकिस्तानी नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

वीजा रद्द, पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश

भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा (India Visa Cancelled for Pakistan Nationals) रद्द कर दिए हैं। यहां तक कि Medical Visa वाले भी अब भारत में नहीं रह सकते। सभी को एक तय समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

डिप्लोमैटिक टकराव चरम पर, शिमला समझौता खतरे में

पाकिस्तान ने भारत के इन कदमों के जवाब में शिमला समझौता सहित सभी द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित करने की धमकी दी है। दोनों देशों ने अपने-अपने राजनयिक स्तर (Diplomatic Ties Downgrade) भी घटा दिए हैं।

LoC पर भी बढ़ा तनाव, गोलीबारी का जवाब भारत ने दिया मुंहतोड़

Line of Control और International Border पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही उकसावे वाली गोलीबारी (Cross Border Firing) का भारत ने कड़ा जवाब दिया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना हर कार्रवाई का तीखा और सटीक जवाब दे रही है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग