दिल्ली में 'नींबू पानी' के लिए UPI पेमेंट करके झूमे ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम, जानी इसकी खासियत

ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। उन्होंने दिल्ली की मशहूर शिकंजी यानि नींबू पानी का स्वाद लिया और यूपीआई से पेमेंट करके भारत के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की जानकारी ली।

 

Manoj Kumar | Published : Nov 21, 2023 2:32 AM IST

Australian PM Richard Marles. दिल्ली की सड़कों का स्वाद पूरी दुनिया में मशहूर है। दिल्ली की कचौड़ी हो राम लड्डू, छोले कुल्छे हों या फिर शिकंजी इनका जायका दूर-दूर से लोगों को अपनी तरफ खींच ही लेता है। भारत में डिजिटल पेमेंट्स ने तो इनका स्वाद और भी खास बना दिया है क्योंकि न छुट्टे की झंझट और न ही पैसे का फिजिकल लेन-देन। इससे समय भी बचता है और दुकानदार ग्राहक के बीच पैसे का लेनदेन हो जात है। भारत के दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स ने भी यूपीआई पेमेंट के जरिए दिल्ली में नींबू पानी का चटखारेदार स्वाद लिया है।

दिल्ली में नींबू पानी का पेमेंट यूपीआई से किया

ऑस्ट्रेलिया के पीएम दिल्ली में रोड साइड नींबू पानी का आनंद लेने निकले तो उनके साथ एंबेसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने यूपीआई पेमेंट के बारे में जानकारी दी थी और नींबू पानी के बिल का भुगतान भी यूपीआई से करके उन्हें प्रैक्टिकली जानकारी दी। उप प्रधानमंत्री ने भारत के डिजिटल पेमेंट से होने वाली सहूलियत को महसूस किया और इसकी जमकर तारीफ भी की है। बता दें कि अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए डिप्टी पीएम भारत पहुंचे और मैच का भी आनंद लिया है।

विदेशों में यूपीआई पेमेंट की शुरूआत

भारत की यह कोशिश है कि दुनिया के बाकी देशों में भी यूपीआई से पेमेंट की सुविधा शुरू की जाए। कुछ महीने पहले ही दुबई में यूपीआई से पेमेंट की शुरूआत की जा चुकी है। नई दिल्ली में संपन्न हुए जी20 ग्लोबल समिट के दौरान भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के दूसरे नेताओं को यूपीआई के बारे में जानकारी दी थी। भारत मंडपम में बाकयदा यूपीआई पेमेंट की जानकारी देने के लिए अलग से स्टाल लगाया गया था। कई देशों ने भारत की इस तकनीक की तारीफ की थी और इसे अपने देश में भी लागू करने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें

Deepfake मामले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को केंद्र की चेतावनी, राजीव चंद्रशेखर ने कही ये बड़ी बात

Share this article
click me!