मंत्री को मिली खबर बस अड्डे सा हो गया दिल्ली एयरपोर्ट का हाल, सच्चाई जानने पहुंचे तो लगा शिकायतों का अंबार

Published : Dec 12, 2022, 11:23 AM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 11:29 AM IST
मंत्री को मिली खबर बस अड्डे सा हो गया दिल्ली एयरपोर्ट का हाल, सच्चाई जानने पहुंचे तो लगा शिकायतों का अंबार

सार

दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत अधिक भीड़ लगने, अफरातफरी सी स्थिति होने और लंबी लाइनें लगने की सूचना मिलने पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने मंत्री के सामने अपनी शिकायतें रखीं।  

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही है। सोमवार सुबह अधिक भीड़ होने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई। लोगों की लंबी लाइनें लग गईं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ और अव्यवस्था दिखाते वीडियो और फोटो शेयर किए गए। लोग कहने लगे कि यहां का हाल बस अड्डे सा हो गया है। 

सोशल मीडिया से अव्यवस्था की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का औचक निरीक्षण किया। मंत्री को एयरपोर्ट आया देख लोगों ने उनके सामने शिकायतों का अंबार लगा दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया। 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर आई शिकायतों की बाढ़
कुछ दिन पहले सिंधिया ने भीड़भाड़, कर्मचारियों की कमी और भीड़ के कारण देरी से संबंधित कई शिकायतें मिलने के बाद देश के प्रमुख हवाई अड्डों के अधिकारियों और प्रबंधन बोर्डों के साथ बैठक की थी। इसके बाद भी दिल्ली एयरपोर्ट की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसके चलते सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ और लंबी कतारों की शिकायतों की बाढ़ आ गई है।

यह भी पढ़ें- Weather report: जाते-जाते निशां छोड़ गया मैंडूस, 2-3 दिन और फिर बढ़ेगी सर्दी, जानिए कहां है बारिश का Alert

दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को भी यात्रियों को लंबी लाइनें होने के चलते घंटों इंतजार करना पड़ा था। कई लोगों ने टर्मिनल 3 पर भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। शिकायत मिलने पर दिल्ली हवाई अड्डे ने ट्वीट किया था, "कृपया आश्वस्त रहें कि यात्री अनुभव हमारे लिए सर्वोपरि है। हम हमेशा अपने यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने का प्रयास करते हैं। हमने शिकायतों को नोट किया है और इसे संबंधित एजेंसी के साथ शेयर किया है।”

यह भी पढ़ें- इंडियन नेवी में women power की एंट्री: पहली बार महिलाएं बन सकेंगी समुद्र कमांडो, बोले तो फौलादी MARCOS
 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?