सिंगापुर की टूरिस्ट का ज्ञान- दिल्ली में ये 3 चीजें भूलकर भी ना करें

Published : Sep 11, 2024, 03:00 PM IST
सिंगापुर की टूरिस्ट का ज्ञान- दिल्ली में ये 3 चीजें भूलकर भी ना करें

सार

सिंगापुर की एक युवती ने दिल्ली यात्रा के दौरान हुए अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में तीन काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए। इनमें शामिल हैं आधी रात को टैक्सी बुक करना, ऑटो ड्राइवरों को अपना नंबर देना, और सिर्फ़ कार्ड के भरोसे रहना।

भारत में घूमने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं, खासकर विदेशी व्लॉगर्स। ये व्लॉगर्स अपनी यात्रा के दौरान के कई वीडियो और अनुभव अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इनमें से कुछ लोग जहाँ भारत की अच्छी बातें बताते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसी बातें भी बताते हैं जिनसे बचकर रहना चाहिए।

ऐसी ही एक व्लॉगर हैं सिंगापुर की रहने वाली एक युवती। हाल ही में उन्होंने भारत की यात्रा की और दिल्ली घूमने पहुंची। उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली में तीन काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए। सबसे पहली चीज है आधी रात को टैक्सी बुक ना करना। युवती ने बताया कि वह और उनकी दोस्त आधी रात को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थीं। उस समय उन्हें उबर नहीं मिली, इसलिए उन्होंने प्रीपेड टैक्सी ली। टैक्सी वाले ने पहले ही उनसे ₹200 ज्यादा वसूले और फिर उन्हें गलत जगह पर उतार दिया।

युवती की दूसरी सलाह है कि ऑटो ड्राइवरों को अपना नंबर ना दें। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और उसे अपना नंबर दिया, जिसके बाद उन्हें परेशान करने वाले मैसेज आने लगे। युवती ने उन मैसेज को भी दिखाया। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि ऑटो वाले ने उबर से दोगुना किराया माँगा, जो उन्हें मंजूर था। उन्होंने ₹1000 देने की हामी भरी थी, लेकिन मंजिल पर पहुंचने पर ड्राइवर ने उनसे ₹6000 माँगे।

आखिर में, लड़की ने सलाह दी कि कार्ड के साथ-साथ अपने पास कुछ कैश भी रखें। उन्होंने बताया कि कई बार स्ट्रीट वेंडर्स और दुकानदारों को केवल कैश ही स्वीकार होता है, इसलिए कार्ड के भरोसे ना रहें और अपने पास पर्याप्त मात्रा में कैश रखें।

इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट करके कहा है कि यह बात सही है और किसी भी अनजान शहर में जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए।

PREV

Recommended Stories

हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?
अब क्यों नाराज हुए अन्ना हजारे? कर दिया आखिरी आमरण अनशन का ऐलान-क्या है 7 लेटर का रहस्य?