जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर सीजफायर उल्लंघन किया, तीन दिन में दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। पाक की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक सेना की ओर से हुई फायरिंग में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गया। इससे पहले 17 अगस्त को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से हुई फायरिंग में लांस नायक संदीप थापा की जान चली गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2019 10:01 AM IST / Updated: Aug 20 2019, 03:41 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। पाक की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है। कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक सेना की ओर से हुई फायरिंग में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गया। इससे पहले 17 अगस्त को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से हुई फायरिंग में लांस नायक संदीप थापा की जान चली गई थी।

सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह से एलओसी से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी की जा रही है। इसमें एक जवान शहीद हो गया। चार अन्य लोग जख्मी हुए हैं। पाकिस्तान ने रिहाइशी इलाके में भी मोर्टार से हमला किया।

Latest Videos

लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी
पाकिस्तान की सेना द्वारा फायरिंग की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है। 15 अगस्त को भारत की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 4 सैनिक ढेर हो गए थे। यहां तक की पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह हो गए।

3 अगस्त को 7 बैट कमांडो को किया था ढेर
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 3 अगस्त को पाकिस्तान की बॉडर एक्शन टीम (बैट) द्वारा की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी बैट कमांडो और आतंकियों को ढेर कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज