Axiom-4 Mission Launch: शुभांशु शुक्ला ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान, 140 करोड़ भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा

Published : Jun 25, 2025, 12:19 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 12:31 PM IST
Axiom-4 Launch

सार

Axiom-4 Mission Launch: शुभांशु शुक्ला एक्सिअम मिशन-4 के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं। करीब 41 साल बाद शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने को तैयार हैं।

Axiom-4 Mission Launch: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला एक्सिअम मिशन-4 के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने वाले हैं। उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी इस मिशन में शामिल हैं। सभी एस्ट्रोनॉट्स स्पेसक्राफ्ट में बैठ चुके हैं। ड्रैगन कैप्सूल का हैच बंद कर दिया गया है और कम्युनिकेशन व स्पेस सूट की जांच पूरी हो चुकी है। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले देश के दूसरे भारतीय बनने जा रहे हैं। उनसे पहले 1984 में राकेश शर्मा पहले भारतीय थे जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थी। 

 

 

अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला

भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया है। फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए एक्सिओम-4 मिशन ने सफलतापूर्वक उड़ान भर ली है।
 
बता दें कि एक्सिओम मिशन-4 के तहत चार अंतरिक्ष यात्री ISS की यात्रा पर गए हैं। इस मिशन में ISRO के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। मिशन की कमान नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पैगी व्हिटसन के हाथों में है। वहीं, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से जुड़े पोलैंड के स्लावोस्ज उज़्नान्स्की-विस्नेवस्की और हंगरी के टिबोर कापू इस मिशन में स्पेशलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें