Ram Mandir: ग्लोबल विजिटर्स को रामनगरी तक पहुंचाएगा Google, ऐसे हुई खास तरह की तैयारी

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन की तैयारी पूरी की जा रही है। अब 1 महीने से कुछ ही ज्यादा दिन बचे हैं, जब देश-दुनिया के हजारों श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या में इकट्ठा होंगे।

 

Ram Mandir Opening. अगले साल यानि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान देश-दुनिया के हजारों श्रद्धालु प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। देश के 3 हजार से ज्यादा वीवीआईपी लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। अब अयोध्या में किसी को भटकना भी नहीं पड़ेगा क्योंकि गूगल ने ऐसी व्यवस्था शुरू की है, जिससे एक क्लिक से ही सभी रास्तों की जानकारी मिल जाएगी। इससे पहले अयोध्या में गूगल मैप पर ट्रैफिक से जुड़ी सुविधा नहीं थी लेकिन अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर के प्रयास से यह फैसिलिटी शुरू की जा रही है।

गूगल मैप बताएगा राम मंदिर का रास्ता

Latest Videos

रामनगरी अयोध्या पहुंचने वालों को अब गूगल रास्ता दिखाएगा। कोई भी श्रद्धालु गूगल से रास्ता पूछकर आसानी से राम मंदिर तक पहुंच सकता है। जैसे ही गूगल से रास्ता पूछा जाएगा, राम मंदिर तक जाने का सबसे सरल रास्ता मैप पर शो होने लगेगा। गूगल मैप पर मंदिर के अलावा स्थानीय थाना, पुलिस चौकी, पार्किंग स्थलों के नाम भी दिखाई देने लगेंगे। राम मंदिर तक पहुंचने वाला नव निर्मित रास्ता नए मैप के साथ अपडेट कर दिया गया है। इस सुविधा का लाभ बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मिलेगा और उन्हें बिना किसी परेशानी के राम मंदिर तक पहुंचने का रास्ता मिल जाएगा।

एयरपोर्ट की होगी शुरूआत, विशेष ट्रेनें

22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन के लिए श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या जंक्शन के लिए विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत कर सकते हैं। वहीं, अयोध्या में इस वक्त इंटरनेशनल लेवल की ट्रैफिक व्यवस्था बनाने का काम जोरों पर चल रहा है। बिजली आपूर्ति के लिए स्पेशल सब स्टेशन भी चालू कर दिया गया है। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश और दुनिया के तीन हजार वीवीआईपी अयोध्या पहुंचेंगे। वही, करीब 4 हजार साधू-संत भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साक्षी बनेंगे।

यह भी पढ़ें

Ayodhya Ground Report: 6 टेंट सिटी-सबसे बड़ी 'बाग बिजेसी' कैपेसिटी 15 हजार, एक में फाइव स्टार होटल सी फैसिलिटी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग