अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खास टेस्टिंग सफल, 15 दिसंबर से शुरू होगी फ्लाइट सर्विस

अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट सभी मानकों पर खरा उतरा है। एयरपोर्ट पर रनवे फ्रिक्शन टेस्टिंग (Runway Friction Testing) की गई और यह सफल रही। इसके अलावा फायर ब्रिगेड ने सफल ट्रायल पूरा किया है।

 

Ayodhya Airport. जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बाकी की तैयारियां भी तेजी से पूरी होती दिख रही हैं। अयोध्या में बनाए जा रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार को फ्रिक्शन टेस्टिंग की गई, जो कि पूरी तरह से मानकों पर खरी उतरी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड ने भी 3 नेफको वाहनों का ट्रायल किया और यह ट्रायल भी सफल रहा है। माना जा रहा है अगले 1 सप्ताह में एयरपोर्ट को फ्लाइट्स के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

क्या होता है रनवे फ्रिक्शन टेस्टिंग

Latest Videos

इस टेस्ट के दौरान स्पेशल डिजाइन फ्रिक्शन कार से रनवे की क्वालिटी परखी जाती है। स्वीडेन की यह कार रनवे पर विमानों की लैंडिंग के दौरान कंपन और फिसलन की संभावनाओं को परखतीी है। नियमानुसार विमानों के उतरते समय कंपन और फिसलन सामान्य से अधिक नहीं होनी चाहिए। रनवे पर टेस्टिंग के दौरान कार को हाईस्पीड में दौड़ाया गया और ऑटोमैटिक मशीन से फव्वारा मारकर पानी डाला गया। इस दौरान कार में ब्रेक लगाकर रनवे की फिसलन की जांच की गई। इन दोनों मानकों पर अयोध्या एयरपोर्ट खरा उतरा है।

15 दिसंबर तक एयरपोर्ट का निर्माण लक्ष्य

माना जा रहा है कि 15 दिसंबर 2023 तक एयरपोर्ट का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्योंकि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौजूदा समय में अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो टैक्सी-वे और 1 एप्रेन का निर्माण पूरा हो चुका है। 1 एप्रेन में चार फ्लाइट्स खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़ा रनवे भी तैयार किया जा चुका है। इस रनवे पर एयरबस ए-320 उड़ान भर सकती है। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में विद्युत आपूर्ति के लिए पॉवर सब स्टेशन पर बिजली की सप्लाई भी चालू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं पीएम मोदी, 76% लोगों ने बताया अपनी पसंद, जानें कितने नं. पर हैं बाइडेन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी