
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम दौर में है। रामनगरी भव्य रूप से प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों के स्वागत को तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशिष्टजन को निमंत्रित किया जा रहा। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष, केंद्रीय रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को आमंत्रित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा व विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल, विशिष्टजन से मुलाकात कर उनको व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रण सौंपा। शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राममंदिर के आयोजन में सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया गया।
विहिप प्रवक्ता ने बताया कि जेपी नड्डा ने निमंत्रण स्वीकार किया और कहा कि वह आएंगे। अमित शाह और राजनाथ सिंह ने मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया। दोनों ने कहा कि वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से चर्चा करके आने व दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करेंगे।
एक दिन पहले प्रतिनिधिमंडल ने द्रौपदी मुर्मू को किया था आमंत्रित
शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर राममंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया। महामहिम राष्ट्रपति ने भी मंदिर के दर्शन करने की तिथि शीघ्र तय करने का आश्वासन दिया।
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। लेकिन इसके लिए 16 जनवरी से ही अनुष्ठान, पूजा शुरू हो जाएगा। 18 जनवरी को रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान करीब 8 हजार विशिष्टजन मौजूद रहेंगे। गर्भगृह में मुख्य पुजारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित पांच लोग ही मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.