
नई दिल्ली. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार को निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई। देश के पहले व्यक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चंदा देकर इस अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रपति कोविंद ने 5 लाख 1 रुपए की निधि दी। वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपए का चंदा दिया।
मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने वालों में एक नाम गोविंदभाई ढोलकिया (Govindbhai Dholakia) का भी चर्चा में है। अहमदाबाद के रहने वाले हीरा कारोबारी गोविंदभाई ने 11 करोड़ रु चंदा दिया है। वे लंबे वक्त से संघ से जुड़े हैं।
मंदिर निर्माण के लिए दान देते सूरत व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया। (फोटो- इंडिया टुडे)
राष्ट्रपति ने की अभियान की शुरुआत
राम जन्मभूमि मंदिर न्यास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए पहला दान मिला। VHP के आलोक कुमार ने बताया, "हम लोग इस अभियान की शुरूआत के लिए उनके पास गए। उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया और इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
'यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर'
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण में एक ईंट हमारे परिवार की भी लगेगी। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। श्री राम जी भारत की पहचान हैं। यह सौभाग्य है कि मंदिर का निर्माण जनसहयोग से प्रारंभ हो रहा है और उसमें गिलहरी की तरह हमें अपना योगदान देने का सौभाग्य मिला।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.