राम मंदिर ट्रस्ट की भक्तों से की अनोखी अपील, इस हैशटैग के साथ रामलला को लेकर शॉर्ट वीडियो बना रामलला का करे स्वागत

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस आयोजन को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अनोखी अपील की है।

अयोध्या. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस आयोजन को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में काफी उत्साह दिख रहा है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट ने राम भक्तों से अनोखी अपील की है। राम मंदिर ट्रस्ट ने ट्वीट कर रामलला के स्वागत के लिए  #Shriramhomecoming के साथ शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की अपील की है।

 

Latest Videos

 

राम मंदिर ट्रस्ट ने ट्वीट कर लिखा- 500 साल बाद रामलला अपने घर आ रहे है

राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- भगवान राम पाँच शताब्दियों के बाद अपने सही घर वापसी कर रहे है। ऐसे में यह ब्रह्मांड को अद्वितीय भावनाओं से भर देती है। प्रभु श्रीराम के स्वागत की भव्यता बढ़ाने के लिए उनके भक्तों से निवेदन है कि शॉर्ट वीडियो के बनाकर इस ऐतिहासिक घटना के बारे में विचार और भावनाएं व्यक्त करने का आग्रह कर रहे है।

राम मंदिर ट्रस्ट ने आगे लिखा है कि रामभक्त #Shriramhomecoming हैशटैग के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट कर सकते है।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या की पावन भूमि तैयार

प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या अब प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है। राम जन्मभुमि में  हो रहे निर्माण अयोध्या को खास बना रहे है। अयोध्या के रामलला के मंदिर की आधारशिला के लिए देशभर के 2587 स्थानों से पावन मिट्टी आई थी। इसमें झांसी, बिठूरी, यमुनोत्री, हल्दीघाटी, चित्तौड़गढ़, स्वर्ण मंदिर पवित्र स्थल शामिल है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के कई दिग्गज शामिल होंगे

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने देश भर की बड़ी हस्तियों को न्यौता भेजा है। इनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, और विराट कोहली शामिल है। देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल होंगे। इनके अलावा फिल्म जगत के सितारे भी शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें…

राम मंदिर Timeline: 500 साल में अयोध्या ने क्या-क्या देखा, पढ़ें बाबरी मस्जिद से राम मंदिर बनने तक की कंप्लीट हिस्ट्री

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 22 जनवरी तक फलाहार पर रहेंगे PM मोदी, सोने के लिए कंबल और चारपाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा