160 साल पहले अयोध्या में एक निहंग सिख ने की थी श्रीराम और गुरु गोविंद सिंह की पूजा

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर 1856-57 के एक दंगे का जिक्र किया। ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर बताया गया कि हनुमानगढ़ी, बाबरी मस्जिद को लेकर इसी झगड़े के बाद मस्जिद के बाहर रेलिंग लगा दी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 7:37 AM IST / Updated: Nov 11 2019, 11:28 AM IST

लखनऊ. अयोध्या में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद का सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निपटारा हो गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कई ऐसी चीजों का भी जिक्र हुआ जिनके बारे में आज की नई पीढ़ी को ज्यादा जानकारी नहीं है। इन्हीं में से एक 'निहंग सिख' की कहानी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इसका जिक्र भी किया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर 1856-57 के एक दंगे का जिक्र किया। ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर बताया गया कि हनुमानगढ़ी, बाबरी मस्जिद को लेकर इसी झगड़े के बाद मस्जिद के बाहर रेलिंग लगा दी गई थी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें- रामलला को जगाकर बताया गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, फिर चढ़ाए गए सवा किलो पेड़े

कहां हुआ है सिख निहंग का जिक्र ?

28 नवंबर, 1858 को अवध के थानेदार शीतल दुबे की रिपोर्ट में सिख निहंग का जिक्र मिलता है। निहंग सिख को लेकर लिखा गया है, "पंजाब के निहंग सिख फकीर खालसा ने हवन किया और गुरु गोबिंद सिंह की पूजा की। फकीर खालसा ने मस्जिद परिसर (बाबरी) में भगवान श्रीराम के प्रतीक का निर्माण किया। पूजा के दौरान मौके पर 25 सिख भी सुरक्षा के लिए मौजूद थे।"

इसे भी पढ़ें- मंदिर आंदोलन में चली गई थी इन दो भाइयों की जान, दिन भर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रही ये स्टोरी

निहंग सिख ने पेशी पर क्या कहा था?

बाद के कागजातों से यह भी पता चलता है कि जब निहंग सिख फकीर खालसा को समन किया गया तो उसने हर जगह के निरंकार से जुड़े होने जैसी बातें कही थीं। उस दौरान मस्जिद के मुअज्जिम सैय्यद मोहम्मद खातीब की अर्जी के मुताबिक, "मेहराब और इमाम के खड़े होने की जगह के पास चबूतरा बनाया गया। उस पर प्रतिमा की तस्वीर स्थापित की गई। पूजा और आग जलाकर हवन भी शुरू किया गया। मस्जिद में कोयले से कई जगह राम-राम भी लिख दिया गया।

इसी अर्जी में वैरागियों (हिंदू साधु) का भी जिक्र आया है। शहर कोतवाल के विवादित जगह पर आने, निर्माण को गिराने, हिंदुओं को बाहर निकालने, प्रतीकों को हटाने और दीवारों को साफ करने की बात है।  

(क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड, सोशल मीडिया में किस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा, कौन सी खबर है वायरल? यहां एशियानेट न्यूज हिंदी पर एक क्लिक में जाने देश दुनिया की हर बड़ी अपडेट।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले