अयोध्या विवाद पर कुछ देर में आएगा फैसला, यूपी, एमपी और दिल्ली में स्कूल कॉलेज बंद

सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाने वाली है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल बंद कर दिए हैं। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाने वाली है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल सेंटर बंद रखने का फैसला किया है। यूपी में 9 से 11 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद

Latest Videos

जयपुर कमिश्नरेट में आज सुबह 10 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। 

पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका
पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। वहीं उमा भारती ने कहा कि भारत में सर्वधर्म समभाव है। मदुरै एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई। शहर में जगह-जगह पुलिसबल तैनात किया गया है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।'

40 दिन तक चली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से 16 अक्टूबर तक 40 दिन तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें सुनी गईं। 9 साल पहले 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या का 2.77 एकड़ के हिस्से को तीन क्षेत्रों में बांट दिया जाए। एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड, दूसरा निर्मोही अखाड़ा और तीसरा रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनपर 40 दिन तक सुनवाई हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच