
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज अयोध्या विवाद पर अपना फैसला सुनाने वाली है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एहतियातन पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और एजुकेशनल सेंटर बंद रखने का फैसला किया है। यूपी में 9 से 11 नवंबर तक स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
जयपुर कमिश्नरेट में आज सुबह 10 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका
पीएम मोदी ने बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। वहीं उमा भारती ने कहा कि भारत में सर्वधर्म समभाव है। मदुरै एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई। शहर में जगह-जगह पुलिसबल तैनात किया गया है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं सभी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।'
40 दिन तक चली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 6 अगस्त से 16 अक्टूबर तक 40 दिन तक हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की दलीलें सुनी गईं। 9 साल पहले 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या का 2.77 एकड़ के हिस्से को तीन क्षेत्रों में बांट दिया जाए। एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड, दूसरा निर्मोही अखाड़ा और तीसरा रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनपर 40 दिन तक सुनवाई हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.