पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उससे किसी की हार-जीत नहीं होगी

Published : Nov 08, 2019, 10:57 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 07:11 AM IST
पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उससे किसी की हार-जीत नहीं होगी

सार

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम ने एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए। 

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर आज फैसला सुनाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पीएम ने एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए। 

पीएम मोदी ने लिखा, ''अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।''

'सुनवाई को पूरे देश ने उत्सुकता से देखा'
पीएम ने लिखा, अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से सुप्रीम कोर्ट में निरंतर इस विषय पर सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाए रखने के लिए किए गए प्रयास बहुत सराहनीय हैं।

हम सबको सौहार्द बनाए रखना है- मोदी
पीएम ने कहा, देश की न्यायपालिका के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए समाज के सभी पक्षों ने, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों ने, सभी पक्षकारों ने बीते दिनों सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जो प्रयास किए, वे स्वागत योग्य हैं। कोर्ट के निर्णय के बाद भी हम सबको मिलकर सौहार्द बनाए रखना है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video