
नई दिल्ली. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जज की बेंच अपना फैसला शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे सुनाएगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोवडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अब्दुल नजीर की बेंच शनिवार को अपना फैसला सुनाएगी।
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में 2.77 एकड़ जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना 40 दिन तक सुनवाई की है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया। 2010 के इलाहाबाद के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ 14 याचिका दायर की गईं थीं।
अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा पिछले कई सालों से देश के लिए अहम मुद्दा रहा है। इस मुद्दे पर लगातार लंबे समय तक सुनावाई करने के सु्प्रीम कोर्ट ने नवंबर के महीने में अपना फैसला सुनाने का निर्णय दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। आमतौर पर सुप्रीम कोर्ट इस दिन काम नहीं करता, पर इस खास मुद्दे पर अपना फैसला सुनाने के लिए शनिवार को 1 नंबर कोर्ट खोला जाएगा। फैसले के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए ऐसे समय पर फैसला सुनाया जा रहा है ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी न हो। उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेज सोमवार तक बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा भोपाल के भी सारे स्कूल कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे। मध्यप्रदेश की राजधानी में धारा 144 लगा दी गई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.