क्या आपको पता है आयुष्मान भारत योजना में किन गंभीर बीमारियों का मिलेगा मुफ्त इलाज और सर्जरी, यहां देखें

Published : Feb 22, 2024, 07:31 PM IST
ayshman bharat .j

सार

भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना में आपको 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों के साथ कई रोगों की सर्जरी की भी मुफ्त सुविधा दी जा रही है। 

नेशनल डेस्क। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देश में आयुष्मान भारत योजना लोगों के हित में चलाई जा रही है। योजना के तहत मरीजों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ ही कई सर्जरी भी मुफ्त में की जा रही हैं। जनता इसका लाभ मिलने से उनको काफी सहूलियत हो जा रही है।

आज की तारीख में यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी का शिकार हो जाए तो उसकी जीवन क आधी सेविंग तो अस्पताल में ही चली जाती है। निजी अस्पतला में एडमिट होने पर तो एक बार में ही 4 से 5 लाख रुपये तक की चपत लग जाती है। ऐसे में आयुष्मान भारत योजना लोगों को बड़ी राहत दे रहा है।

पढ़ें  Digital Travel Trend: डिजी-यात्रा ऐप इस्तेमाल करने में दिल्ली-बेंगलुरु सबसे आगे, जानें मिलती है क्या सुविधा

योजना में इन बीमारियों का निशुल्क इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले कुल 1760 बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त हुआ करता था। सराकरी और प्राइवेट अस्पतालों में ये सुविधा निशुल्क थी। लेकिन बाद में प्राइवेट अस्पतालों में 196 बीमारियों और सर्जरी की मुफ्त सुविधाएं हटा ली गईं, जैसे मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी आदि।

योजना के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी
आयुष्मान भारत योजना के तहत कई सारी सर्जरी मुफ्त में कराई जा सकती हैं। इनमें प्रोस्टेट कैंसर, डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाइपास, पल्मनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंजियोप्लास्टी विद स्टंट आदि शामिल हैं। ये सर्जरी आप सरकारी या किसी भी प्राईवेट अस्पताल में योजना के अंतर्गत करवा सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई