बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, 23 जून से शुरू होनी थी अमरनाथ यात्रा

Published : Jun 03, 2020, 05:16 PM IST
बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने, 23 जून से शुरू होनी थी अमरनाथ यात्रा

सार

बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में अमरनाथ गुफा और उसके ठीक पहले का इलाका नजर आ रहा है। गुफा के अंदर शिवलिंग पूरा बना चुका है। हालांकि यह तस्वीर किसने ली है ये पता नहीं चल सका है।   

नई दिल्ली. बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में अमरनाथ गुफा और उसके ठीक पहले का इलाका नजर आ रहा है। गुफा के अंदर शिवलिंग पूरा बना चुका है। हालांकि यह तस्वीर किसने ली है ये पता नहीं चल सका है। 

23 जून से शुरू होनी है अमरनाथ यात्रा
23 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा शुरू होगी या नहीं यह अभी तय नहीं है। बता दें कि 22 अप्रैल को अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा को कैंसिल करने के लिए एक प्रेस रिलीज जारी किया था।

राजभवन ने जारी की थी यात्रा कैंसिल होने की जानकारी
अमरनाथ यात्रा को लेकर 22 अप्रैल को जानकारी दी गई थी। राजभवन ने अमरनाथ यात्रा कैंसिल करने की जानकारी जारी की और फिर उस जानकारी वाली प्रेस रिलीज को ही कैंसिल कर दिया। और घंटेभर बाद तीसरी प्रेस रिलीज जारी कर सफाई देते हुए कहा कि आज की तारीख में यात्रा करवाना संभव नहीं है लेकिन यात्रा होगी या नहीं इसका फैसला बाद में लेंगे। 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना की स्थिति
जम्मू कश्मीर में 407 पॉजिटिव मरीज हैं जिनमें से 351 सिर्फ कश्मीर से हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रेल को शुरू होने थे। यात्रा शुरू होने के महीने पहले रूट से बर्फ हटाने का काम हो जाता है जबकि इस बार वहां अभी भी कई फीट बर्फ मौजूद है।

PREV

Recommended Stories

फिर दक्षिण की ओर Modi का रुख, क्या है PM के इस कदम के राजनीतिक मायने
School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?