नर्क से आजादी की कीमत 25 लाख देने वाली असम की बेबी डॉल आर्ची अब चर्चा में क्यों?

Published : Jul 08, 2025, 06:16 PM IST
baby doll archie

सार

असम की मॉडल अर्चिता फुकन उर्फ बेबी डॉल आर्ची, स्टार केंड्रा लस्ट के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा में। हॉलीवुड से ऑफर की खबरों के बीच, क्या आर्ची एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखेंगी?

Babydoll Archi: कुछ लोग होते ही ऐसे हैं। अचानक से सोशल मीडिया पर रातोंरात फेमस हो जाते हैं। बरसों की मेहनत, कितने ही पापड़ बेलने के बाद भी कई लोग गुमनाम रह जाते हैं, और कुछ एक फोटो से देश ही नहीं, दुनिया भर में छा जाते हैं। ऐसे ही अपनी एक तस्वीर से सबका ध्यान खींचने वाली असम की मॉडल और सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन, जिन्हें बेबी डॉल आर्ची के नाम से जाना जाता है, उन्हें हॉलीवुड से भी ऑफर मिल रहे हैं।

हालांकि उनके पहले से ही काफी फैन थे, लेकिन रातोंरात इतनी चर्चा में आने की वजह है उनकी एक तस्वीर। ये तस्वीर अमेरिकन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की स्टार केंड्रा लस्ट के साथ है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कहा जा रहा है कि ये फोटो मिशिगन में ली गई है, और इसे देखकर हॉलीवुड से भी ऑफर आए हैं। इस फोटो में बेबी डॉल आर्ची और लस्ट साथ खड़ी हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या बेबी डॉल हॉलीवुड इंडस्ट्री जॉइन करेंगी। वैसे, उनकी हर तस्वीर देखकर हैरान होना लाजमी है। कम कपड़ों में ही वो अक्सर पोज़ देती हैं।

अर्चना फुकन की ज़िंदगी में एक दर्दनाक अध्याय भी रहा है, जिसके बारे में उन्होंने खुद लिखा था। वो देह व्यापार के दलदल में धकेल दी गई थीं, और इस नर्क से निकलने के लिए उन्हें अपनी आज़ादी 25 लाख रुपये में खरीदनी पड़ी थी। उन्होंने 2023 में लिखा था, "भारत के देह व्यापार के काले धंधे में छह साल तक मैं नर्क भोगती रही। अपनी आज़ादी के लिए मुझे करीब 25 लाख रुपये देने पड़े। आखिरकार, मैं उस बंधन से मुक्त हो पाई।"

इस फोटो के बाद रातोंरात और मशहूर हुईं आर्ची के अब 8 लाख फॉलोअर्स हैं। एडल्ट इंडस्ट्री जॉइन करने के बारे में उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन एक पोस्ट में लिखा, "कुछ रास्ते निजी होते हैं। कुछ कदम सोचे-समझे होते हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "चुप्पी में शब्दों से ज़्यादा ताकत होती है।" इससे कयासों को और हवा मिली है। आर्ची सबसे पहले तब चर्चा में आईं थीं जब केट लिन के गाने 'डेम अन गर' पर उनका इंस्टाग्राम रील वायरल हुआ था। उनके रील ने काफी लोगों का ध्यान खींचा था और कई दूसरे इंफ्लुएंसर्स को भी प्रेरित किया था। लेकिन अब इस फोटो से वो और ज़्यादा फेमस हो गई हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा
IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन