असम के करीमगंज में बजरंग दल कार्यकर्ता के मर्डर के बाद तनाव, CRPF तैनात

असम के करीमगंज जिले में सोमवार को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि 16 वर्षीय संभू कोइरी की शनिवार शाम करीमगंज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बाजारीचेरा पुलिस थाना क्षेत्र के लोवैरपुआ इलाके में हत्या कर दी गई थी। 

करीमगंज/हैलाकांडी(Karimganj/ Hailakandi). असम के करीमगंज जिले में सोमवार को बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि 16 वर्षीय संभू कोइरी की शनिवार शाम करीमगंज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर बाजारीचेरा पुलिस थाना क्षेत्र के लोवैरपुआ इलाके में हत्या कर दी गई थी। कोईरी पड़ोसी हैलाकांडी जिले में बजरंग दल के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प में भाग लेने के बाद करीमगंज जिले लौट रहे थे। तभी उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।हादसे के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाजारीचेरा थाने का घेराव कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के मामले में अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है। मामले की जांच कर रहे बाजारीचेरा थाना प्रभारी चिरंजीत बोरा ने बताया कि लोवैरपुआ में शाम साढ़े सात बजे दसवीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र संभू कोइरी की एक बदमाश ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। उन्हें तुरंत पास के मकुंदा अस्पताल ले जाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही यह खबर इलाके में फैली लोगों में आक्रोश पैदा हो गया।

Latest Videos


घटना के बाद में स्थानीय लोगों ने अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजारीचेरा थाने का घेराव किया। भीड़ ने कुछ घरों में आग भी लगा दी। स्थिति को सामान्य करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा बाजारीचेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बाद में आधी रात को हत्या के सिलसिले में एक अनामुल हक को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें
होटलों में चिकन के नाम पर ऐसा क्या खिलाया जा रहा कि लोग मर रहे? केरल के ये हादसे आपको भी करते हैं Alert
दिल्ली कांड: 8 दिन पुलिस हर जगह मुस्तैद दिखी, जैसे ही ड्यूटी हटी-नई दुर्घटना घटी, अंजलि के घर घुस गया कोई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts