Bajrang Dal Activist Murder: कल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, फैमिली का खुलासा, मर्डर करने पर रखा था इनाम

हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई लेखक के tweet से हिंदू संगठनों में नाराजगी है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि हर्ष की हत्या के लिए 10 लाख का इनाम रखा गया था।

बेंगलुरु. हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई लेखक के tweet से हिंदू संगठनों में नाराजगी है। वहीं, इस मामले में कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दैनिकभास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके खिलाफ फतवा जारी किया गया था। उसकी हत्या करने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया था। परिवार के मुताबिक, हर्ष बजरंग दल छोड़ चुका था। उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। शिवमोग्गा के प्रभारी मंत्री केसी नारायण गौड़ा(KC Narayana Gowda) ने कहा-कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है। जनता को चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। दो व्यक्तियों- कासिफ और नदीम को पुलिस ने हिरासत में लिया। नदीम पर करीब 10 मामले दर्ज हैं।

बुधवार तक कर्फ्यू बढ़ाया गया
शिवमोगा के SP लक्ष्मी प्रसाद बीएम ने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर इलाके में बुधवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Rathore) ने कहा-इस देश के 'छद्म उदारवादियों' का पाखंड देखिए; हर्ष (बजरंग दल कार्यकर्ता)  ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को व्यक्त करते हुए एक समान नागरिक संहिता की मांग की, उसके खिलाफ फतवा जारी होने के बाद उसे मार दिया गया।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियाई लेखक के कथित tweet को लेकर नाराजगी
ऑस्ट्रेलियाई लेखक सीजे वर्लमैन के एक tweet से विवाद हो गया है। लेखक ने मृतक को ‘आतंकवादी’ बता दिया। ट्वीट में लिखा, “हिन्दू कट्टरपंथी समूह ‘बजरंग दल’ (जिसने त्रिपुरा में मुस्लिमों के खिलाफ एक के बाद एक आतंकी हमले किए) से जुड़े एक आतंकवादी को पिछली रात कर्नाटक में मार डाला गया।” हालांकि इसे फेक अकाउंट भी माना जा रहा है।

https://t.co/FJYNo57i6y https://t.co/dAsEoTHwhr

अंतिम संस्कार के समय हुई थी हिंसा
बता दें कि शिवमोगा में रविवार रात बजरंग दल के 26 साल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) के बाद से शिवमोगा में तनाव (Tension in Shivamogga) है। हर्ष की मौत के बाद से अंतिम संस्कार तक कई बार हिंसक झड़पें हुईं। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। इस बीच पुलिस ने घटना से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर में धारा 144 लागू है। गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया कि हमने पुलिस अधिकारियों को स्थिति का विश्लेषण करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। दो-तीन दिन हालात पर विशेष ध्यान रखना होगा। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया गया है। मंत्री ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में 5 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। 

यह भी पढ़ें
हिजाब विवाद:पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर था बजरंग दल कार्यकर्ता; facebook के जरिये मिलती रहीं धमकियां
कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद तनाव, जिले में धारा 144 लागू, स्कूल कॉलेज बंद
बजरंग दल कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में भारी हिंसा, दुकानों पर पथराव, गृह मंत्री बोले- तीन आरोपी गिरफ्तार
Bajrang Dal Activist Murder: भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा-NIA को सौंपी जा सकती है जांच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna