Bajrang Dal Activist Murder: भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा-NIA को सौंपी जा सकती है जांच

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या 'साजिश' के तहत की गई है। यदि आवश्यक हो तो मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 1:47 PM IST / Updated: Feb 21 2022, 07:23 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या (Bajrang Dal Activist Murder) कर दी गई थी। इस मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया। हर्ष की मौत के बाद से अंतिम संस्कार तक कई बार हिंसक झड़पें हुईं। पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बीजेपी ने इसे साजिश बताया है। 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या 'साजिश' के तहत की गई है। यदि आवश्यक हो तो मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। सरकार को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति प्रतिक्रिया को ट्रिगर कर सकती है।

यह भी पढ़ें- बजरंग दल कार्यकर्ता की अंतिम यात्रा में भारी हिंसा, दुकानों पर पथराव, गृह मंत्री बोले- तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। दूसरी ओर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि हत्या का संबंध मौजूदा हिजाब विवाद से नहीं है। हमें किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच का इंतजार करना चाहिए। आरोपी स्थानीय हैं। मैं हर्ष के माता-पिता और बहनों से मिला और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मुझसे न्याय मांगा है। मैंने उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हमने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हम इस समय कुछ और खुलासा नहीं करना चाहते।

हिजाब के खिलाफ हर्ष ने लिखा था FB पोस्ट
रविवार रात करीब 9 बजे 26 साल के हर्ष की हत्या चाकू मारकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड को कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुए हिजाब विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि हत्या हिजाब विवाद को लेकर फेसबुक पर पोस्ट करने के चलते हुई। हर्ष ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी। उसने भगवा शॉल का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद:पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर था बजरंग दल कार्यकर्ता; facebook के जरिये मिलती रहीं धमकियां

Share this article
click me!