पिछले तीन साल में कई गंभीर मरीजों की जिंदगी आयुष्मान योजना से बची, BHU के प्रोफेसर ने की पीएम मोदी की तारीफ

Published : Feb 21, 2022, 07:04 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 07:05 PM IST
पिछले तीन साल में कई गंभीर मरीजों की जिंदगी आयुष्मान योजना से बची, BHU के प्रोफेसर ने की पीएम मोदी की तारीफ

सार

Ayushman Bharat Yojna : आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। एक अप्रैल 2018 को यह लागू की गई थी। इस योजना के जरिये गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत हर मिनट 14 लोगों को अस्पताल में दाखिला मिलता है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) मन की बात और अपनी चुनावी जनसभाओं में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) योजना का जिक्र करते हैं। जनसभाओं में इन्हें लोग भले ही चुनावी बयान कहें, लेकिन यह सच है कि आयुष्मान भारत योजना से पिछले तीन वर्ष में 2 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। सोमवार को बीएचयू (BHU) के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. विजय नाथ मिश्रा (Vijaya nath mishra) ने एक ट्वीट के जरिये मोदी सरकार की इस योजना की तारीफ की।

बचने की उम्मीद कम थी, सामने आए तो भरोसा नहीं हुआ 
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - पिछले, तीन वर्षों में कई गरीब मरीजों जिन्हें लकवा, मिर्गी और ब्रेन कैंसर जैसी अति गंभीर बीमारी थी, उनका जीवन केवल इसलिए बचा, क्योंकि मोदी सरकार (Modi government) ने देश में आयुष्मान योजना (AyushmanNHA) लागू की है।  
आज, मेरे एक मरीज मुझे दिखाने आए। वे पेशे से एक रिक्शा चालक हैं। मेरे पास आते ही रोने लगे। मुझे भी विश्वास नहीं हुआ कि ये अभी तक जीवित होंगे! उन्हें ब्रेन ट्यूमर था। जान बचने की उम्मीद कम थी। लेकिन आयुष्मान योजना से उनका बेहतर इलाज हुआ और आज वे पूरी तरह ठीक हैं। 


लोगों ने की तारीफ, कहा- यही तो अच्छे दिन हैं 
डॉक्टर मिश्रा के ट्वीट पर लोग भी प्रतिक्रिया के जरिये योजना की तारीफ कर रहे हैं। पारसनाथ नाम के एक यूजर ने  लिखा – आयुष्मान भारत योजना वंचित वर्ग के लिए संजीवनी है। यदि निदान सही हो और इलाज सही हो तो पैसे के अभाव में लोग असमय मृत्यु को प्राप्त न हों। एक अन्य यूजर ने लिखा– धन्यवाद आपको भी मिलना चाहिए जो बिना भेदभाव किए हर वर्ग के लोगों का अच्छी तरह से इलाज करते हैं। बीमारी तो उसी समय से खत्म होने लगती है जब डाक्टर मरीज पर थोड़ा समय देकर अच्छी तरह से बात कर लेते हैं। एक यूजर ने कहा– यही तो अच्छे दिन हैं। ऐसे कमजोर वर्ग को  सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाकर जीवन बचाने के लिए आपको भी धन्यवाद।

यह भी पढ़ें हर व्यक्ति का हेल्थ ID-एक प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं, ऐसे मिलेगा Ayushman Bharat Digital Mission से फायदा

फर्जी बिलिंग पर उठाए सवाल 

एक यूजर ने योजना की तारीफ करते हुए लिखा– योजना तो अच्छी है, लेकिन हम भारतीय हर अच्छी से अच्छी चीज को बेकार करने में माहिर हैं। अस्पतालों की मिलीभगत से इन्श्योरेंस मामले में फर्जी बिलिंग भी खूब हो रही है। 

यह भी पढ़ें CNCI हॉस्पिटल के दूसरे परिसर के उद्घाटन पर बोले मोदी- आयुष्मान भारत योजना आज एक ग्लोबल बेंचमार्क बन रही

हर मिनट 14 लोगों को अस्पताल में मिल रहा इलाज 

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। एक अप्रैल 2018 को इसे लागू किया गया था। इस योजना के जरिये गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध कराया जाता है। 23 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत योजना के तीन साल पूरे हुए थे। तब तक 2.19 करोड़ मरीजों को इस योजना के जरिये अस्पतालों में इलाज मिला था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इस योजना के तहत हर मिनट 14 लोगों को अस्पताल में दाखिला मिल रहा है।

यह भी पढ़ें UP News: मेदांता जैसे अस्पतालों में होगा गरीबों का मुफ्त इलाज, 'SACHIS' कर रहा खास तैयारी
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

भूल तो नहीं गए? भारत के 5 मर्डर केस, जिन्होंने देश को भीतर तक हिला दिया
ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा