बजरंग पुनिया ने स्वीकार की बृजभूषण की चुनौती, कहा- मैं नार्को टेस्ट को तैयार, विनेश फोगाट बोलीं- लाइव टेलीकास्ट करो

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दी गई नार्को टेस्ट की चुनौती को पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण और उनके साथी अपना टेस्ट कराएं। हमलोग भी टेस्ट के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली। WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दी गई नार्को टेस्ट की चुनौती को पहलवान बजरंग पुनिया ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण और उनके साथी अपना टेस्ट कराएं। हमलोग भी टेस्ट के लिए तैयार हैं। आरोप लगाने वाली महिला पहलवान भी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की समेत महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

Latest Videos

विनेश फोगाट बोलीं-  लाइव दिखाया जाए नार्को टेस्ट
पहलवान विनेश फोगाट ने जंतर-मंतर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "बृजभूषण ने मेरा और बजरंग पुनिया का नाम लिया है। विनेश ही नहीं, जितनी भी लड़कियों ने शिकायत की है वे सभी नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। नार्को टेस्ट लाइव दिखाया जाना चाहिए ताकि पूरे देश को पता चले कि उन्होंने देश की बेटियों के साथ कितनी दरिंदगी और ज्यादती की है।"

बृजभूषण ने दी थी विनेश फोगट और बजरंग पुनिया को चुनौती
बृजभूषण ने रविवार को कहा कि वे नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं, लेकिन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी अपना टेस्ट करना होगा। बृजभूषण ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।”

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज किया है। पहला एफआईआर एक नाबालिग पहलवान कि शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की विभिन्न धाराओं के अलावा पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। दूसरा मामला महिला पहलवान की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts