हैदराबाद प्रशासन ने इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों के इकट्ठा होने और सामुदायिक स्तर पर पर्व मनाने पर रोक लगा दी है। गणेश चतुर्थी के अलावा, मुहर्रम के जुलूस और सार्वजनिक जगहों पर गणेश पंडाल बनाने को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं।
हैदराबाद. हैदराबाद प्रशासन ने इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर लोगों के इकट्ठा होने और सामुदायिक स्तर पर पर्व मनाने पर रोक लगा दी है। गणेश चतुर्थी के अलावा, मुहर्रम के जुलूस और सार्वजनिक जगहों पर गणेश पंडाल बनाने को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं।
"घर पर ही गणेश पूजा करें"
हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ अपने परिवार की रक्षा करें। घर पर मोहर्रम का मातम करें, इसी तरह घर पर ही गणेश पूजा करनी होगी। सरकार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोई मूर्ति स्थापना या कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा
दिल्ली में भी प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने भी सामुदायिक स्तर पर त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली सरकार ने इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा विसर्जन, बड़ी संख्या में इकट्ठा होने और सामुदायिक स्तर पर पर्व मनाने पर रोक लगा दी है।
- गणेश चतुर्थी के अलावा मुहर्रम पर जुलूस निकाले जाने पर भी प्रतिबंध है।
22 अगस्त को है गणेश चतुर्थी
इस साल 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का दिन है। वहीं अगस्त महीने की 30 तारीख को मोहर्रम है।