
मुंबई. लॉकडाउन में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर एक बार फिर से ट्रेन चलने की अफवाह उड़ने पर भीड़ जमा हो गई। बिहार जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के इरादे से यहां पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ जुटने की खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल पुलिस ने वहां से सभी मजदूरों को हटा दिया है।
बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भीड़ के जुटने का वीडियो
"
बांद्रा से बिहार जाने वाली थी ट्रेन
दरअसल, आज बांद्रा स्टेशन से बिहार के लिए श्रमित स्पेशल ट्रेन चलने वाली थी। ट्रेन के लिए एक हजार मजदूरों को रजिस्ट्रेशन किया गया। उन्हीं को सिर्फ ट्रेन लेकर बिहार जाती। लेकिन अफवाह उड़ी कि कोई भी ट्रेन से बिहार जा सकता है। देखते ही देखते बांद्रा स्टेशन पर 5 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए।
14 अप्रैल को भी जुटी थी भीड़
इससे पहले भी 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। तब भी ट्रेन चलने की अफवाह उड़ी थी। मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए थे। मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन (पहला चरण) खत्म हो जाएगा, लेकिन कोरोना के कहर के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा कर 3 मई कर दिया था।
मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा 21,335 केस
देश में कोरोना के केस 1,02,046 हो चुके हैं। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 35,058 केस हो चुके हैं। 1249 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया है। जबकि 8437 लोग ठीक हो चुके हैं। सिर्फ मुंबई में ही कोरोना से 21,335 केस हैं। वहीं 757 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 2033 मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हुई है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.