₹2.80 करोड़ की ठगी! नए मोबाइल गिफ्ट का झांसा, जानिए कैसे?

Published : Jan 20, 2025, 09:58 AM IST
₹2.80 करोड़ की ठगी! नए मोबाइल गिफ्ट का झांसा, जानिए कैसे?

सार

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ₹2.80 करोड़ की साइबर ठगी। नए मोबाइल गिफ्ट के बहाने ठगों ने बैंक खाते से पैसे उड़ाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बेंगलुरु : साइबर ठगों ने प्राइवेट बैंक के प्रतिनिधि बनकर शहर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नए मोबाइल गिफ्ट का लालच देकर उनके बैंक खाते से ₹2.80 करोड़ की ठगी की है।

वाइटफ़ील्ड निवासी देबाशीष रॉय इस ठगी का शिकार हुए हैं। इस मामले में वाइटफ़ील्ड साइबर क्राइम पुलिस थाने में आईटी एक्ट की धारा 66(सी), बीएनएस की धारा 318(4), 319(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।

क्या है मामला?: देबाशीष को 27 नवंबर को मोहित जैन नाम के एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया और सिटी यूनियन बैंक का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि आपका फ्री क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो गया है। नए सिम कार्ड के लिए एयरटेल शॉप जाने को कहा।

नया मोबाइल गिफ्ट: अजनबी के कहे अनुसार, देबाशीष ने नया एयरटेल सिम कार्ड खरीदा। फिर 1 दिसंबर को बैंक के नाम पर देबाशीष के पते पर गिफ्ट के रूप में रेडमी 13सी मोबाइल कूरियर किया गया। उनके निर्देश पर देबाशीष ने उस मोबाइल में नया सिम कार्ड डालकर एक्टिवेट किया और कुछ जानकारी अपलोड की। लेकिन, मोबाइल पर कोई ईमेल या मैसेज नहीं आया।

इस बारे में शक होने पर देबाशीष 5 दिसंबर को बैंक गए और पूछताछ की तो पता चला कि उनके 2 खातों से अलग-अलग समय पर कुल ₹2.80 करोड़ निकाल लिए गए हैं।

साइबर ठगों ने गिफ्ट के रूप में भेजे गए मोबाइल में क्लोनिंग और कुछ ऐप्स इंस्टॉल किए थे। जैसे ही देबाशीष ने मोबाइल में सिम कार्ड डालकर एक्टिवेट किया, ठगों ने मोबाइल को अपने कंट्रोल में ले लिया और देबाशीष के बैंक खाते से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!